Wednesday, 27 November 2024

धांय-धांय की आवाज से फिर गूंजा नोएडा, मुठभेड़ में 1 बदमाश हुआ लंगड़ा

Noida News : थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस…

धांय-धांय की आवाज से फिर गूंजा नोएडा, मुठभेड़ में 1 बदमाश हुआ लंगड़ा

Noida News : थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़ा हो गया। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रही ईको कार को रुकने का इशारा किया गया परन्तु कार नही रुकी जिसपर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर ईको कार का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा मेन रोड से फूल मण्डी सर्विस रोड की ओर भागने का प्रयास किया गया जिसपर उनकी कार सर्विस रोड पर फँस गई और बदमाश द्वारा कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।

ये सामान हुए बरामद

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पीता उर्फ पीताम्बर पुत्र फकीरचन्द निवासी शहदरा, थाना सेक्टर-142, नोएडा मूल पता ग्राम मतवाली, थाना पटवारी, जिला रामपुर उम्र 22 वर्ष को पैर में गोली लगने के कारण घायल व गिरफ्ता। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर व नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है। बदमाश के तीन साथी 1-दिनेश पुत्र लाखन सिंह निवासी शहदरा, थाना सेक्टर-142, नोएडा 2-सद्दाम खान पुत्र जहिर खान निवासी निखिल विहार, इस्लामपुर, जिला फरीदाबाद व 3-मोइनअली पुत्र शोहरोद्दीन अली निवासी शहदरा, थाना सेक्टर-142, नोएडा को कोम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटनाओ में प्रयुक्त ईको गाड़ी रजि0नं0 यूपी 14 ई.टी 3251 व चोरी का सामान(15 जेक वाले खम्भे लोहे के व 03 लोहे की भारी-भारी प्लटे अलग-अलग साईज) बरामद हुए है।

बंद पड़ी कंपनियों में करते थे चोरी

घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। बदमाशों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र में बन्द पड़ी कम्पनियों व मकानो में चोरी की घटनाओ का अंजाम दिया जाता था आज चोरी के सामान को बेचने के लिये जा रहे थे। Noida News

नोएडा से कब होगी बारिश की रुखसती? लगातार हो रही बरसात से कई जगह जलभराव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post