Monday, 2 December 2024

मथुरा में हॉस्टल मालिक की गुंडागर्दी, कमरे में बंद करके छात्रा को पीटा

UP News : सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मथुरा का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो आपको भी हैरत…

मथुरा में हॉस्टल मालिक की गुंडागर्दी, कमरे में बंद करके छात्रा को पीटा

UP News : सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मथुरा का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो आपको भी हैरत में डालकर ये सोचने पर मजबूर कर सकता है कि, आखिर हॉस्टल इंजार्च को ये हक किसने दिया कि वो अपने मन मुताबिक लड़कियों के साथ बदसलूकी करे। दरअसल मथुरा का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि हॉस्टल इंजार्च एक छात्रा की कमरे में बंद करके पिटाई कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है। वहीं लोगों ने इंटरनेट पर तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

हॉस्टल में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं!

जानकारी के मुताबिक ये घटना जैंत थाना क्षेत्र के आझई हाईवे स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की है। जहां हॉस्टल का इंचार्ज दबंगई दिखाते हुए एक छात्रा को कमरे में बंद करके उसकी पिटाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता बीटेक की छात्रा है और अगस्त 2022 से ही हॉस्टल में रह रही है। मंगलवार की शाम छात्रा ने हॉस्टल खाली करने की बात कही तो हॉस्टल की वार्डन ने छात्रा पर टिप्पणी कर दी जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो गुस्साए हॉस्टल इंचार्ज ने कमरा बंद कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर उसकी दोस्त वहां पहुंची और बीच-बचाव करने की कोशिश करती रही लेकिन हॉस्टल इंचार्ज नहीं माना और उसकी पिटाई करता रहा। देखें वीडियो…

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसे-तैसे छात्रा की सहयोगियों ने उसे इंचार्ज के चंगुल से छुड़ाया। मथुरा में बीटेक की एक छात्रा को बंद करके पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर धडल्ले से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। इस पूरे मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वार्डन, हॉस्टल मालिक और मालिक के भाई पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के परिजन मौके से पहुंच गए हैं। मामले में थाना प्रभारी जैंत ने बताया कि, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पीड़िता ने तीन लोगों को नामजद किया है। UP News

कन्नौज में अचानक दिखने लगे आग के शोले, करंट की चपेट में आकर दर्जनों झुलसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post