Friday, 3 January 2025

अफवाहबाजों पर भड़के अवनीश अवस्थी, करेंगे कानूनी कार्यवाही

UP News : उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में अपनी ईमानदारी व बेदाग छवि के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व…

अफवाहबाजों पर भड़के अवनीश अवस्थी, करेंगे कानूनी कार्यवाही

UP News : उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में अपनी ईमानदारी व बेदाग छवि के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बड़ा स्टेंड लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी प्रसिद्ध IAS अधिकारी रहे हैं। उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी उप्र के साथ-साथ भारत सरकार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से पूर्व  IAS अधिकारी के नाम पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इन अफवाहों के खिलाफ पूर्व IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी ने कड़ा स्टेंड लिया है। अवनीश अवस्थी ने घोषणा की है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

50 करोड़ की चोरी को लेकर फैलाई जा रही है अफवाह

सोशल मीडिया पर इन दिनों खबर वायरल हो रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस ( IAS) अधिकारी के घर 50 करोड़ रूपये की चोरी का दावा किया जा रहा है। इस मामले में रिटायर अधिकारी अवनीश अवस्थी का नाम लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के घर 50 करोड़ की चोरी का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस मामले में पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का नाम लिया जा रहा है जिस पर पूर्व अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन तमाम अफवाहों को गलत बताया है और ऐसी खबरें फैलाने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात की है। उन्होंने कहा कि मेरा कैरियर बेदाग रहा है ये उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लंबी पोस्ट लिखते हुए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को गलत बताया और कहा कि ‘ये मेरी जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और ‘यूट्यूब’ पर मेरी छवि के खिलाफ कई झूठे आरोप वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और ये साफ करना चाहता हूं कि इस घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’

7 साल का बेदाग कैरियर

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग कैरियर रहा है, इसलिए ये जानबूझकर बिना किसी तथ्य के दुर्भावना के साथ मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के मेरे खिलाफ अफवाह फैलाना अनुचित है और किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए मैं शरारती तत्वों को दृढ़ता से सलाह देता हूं कि वे आगे से झूठे दावे फैलाने से बचें क्योंकि मैं पहले से ही अनुमेय कानूनी तरीकों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हूं। मैंने पूरी निष्ठा और कड़ी मेहनत से अपने राज्य और देश की सेवा की है। इसे उन सभी के लिए एक नोटिस के रूप में काम करना चाहिए जो इन दुर्भावनापूर्ण इरादों के साथ आगे बढ़ते हैं।’

पूर्व आईपीएस ने लिया नाम

पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के सबसे ताकतवर अधिकारी कहे जाते हैं। वह उत्तर प्रदेश के गृह सचिव पद पर रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए उत्तराखंड के बंगले से नौकरशाह के घर से चोरी की घटना का जिक्र किया था। उनके ट्वीट के बाद पूर्व आईपीएस और सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में अवनीश अवस्थी का नाम ले लिया था। UP News

उत्तर प्रदेश में दिख रहा खाकी वर्दी का कमाल, एक-एक कर दिखा रही बहरूपियों का चेहरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post