Friday, 15 November 2024

उत्तर प्रदेश में जल्द आएगा नया नियम, रात में सड़कों पर गाड़ी खड़ी की तो…

UP News : आपने रात के समय उत्तर प्रदेश के कई शहरों की सड़कों पर लोगों को गाड़ी पार्क करते…

उत्तर प्रदेश में जल्द आएगा नया नियम, रात में सड़कों पर गाड़ी खड़ी की तो…

UP News : आपने रात के समय उत्तर प्रदेश के कई शहरों की सड़कों पर लोगों को गाड़ी पार्क करते हुए देखा होगा। क्या आपने कभी सोचा है कि ये पार्किंग शुल्क होती है या नि:शुल्क? आगर आपका जवाब ना है तो हम आपको बताते हैं। दरअसल रात समय लोगों द्वारा सड़कों पर जो गाड़ी पार्क की जाती है वो निशुल्क होती है, और कार ड्राइवर से पार्किंग के लिए सरकार की तरफ से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार पार्किंग को लेकर बेहद जल्द नया फैसला सुनाने वाली है। जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से अब सड़कों पर रात भर गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क देना होगा। नगर विकास विभाग की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार करेगी नया नियम लागू

दरअसल उत्तर प्रदेश के शहरों में रात में सड़कों पर गाड़ी पार्क करने वालों के खिलाफ सरकार एक नया नियम बेहद जल्द लागू करने जा रही है। योजना के मुताबिक, यदि कोई रात में नगर निगम के अधिकार क्षेत्र (सार्वजनिक जगहों) में आने वाले स्थानों पर गाड़ी खड़ी करता है तो उससे पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। यह शुल्क प्रति रात 100 रुपये, हफ्ते भर के लिए 300 रुपये, महीने भर के लिए 1000 रुपये और साल भर के लिए एक हजार रुपये होगा।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लागू होगा नियम

बता दें कि प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने प्रदेश नगर निगम अनंतिम नियमावली-2024 के की जानकारी देते हुए इस पर सुझाव मांगे हैं। उनका कहना है कि, लोगों के सुझाव मिलने के बाद विचार किया जाएगा और आपत्तियों का निवारण करने के बाद नई पार्किंग नीति के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, शहरों में पार्किंग ना होने कारण नगर निगम मन माने तरीके से वसूली करता है। इससे अवैध पार्किंग में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

जल्द लाई जाएगी नई पार्किंग नीति UP News

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने जानकारी देते हुए कहा कि, सुनियोजित पार्किंग के लिए नगर विकास विभाग से नई नीति लाने का निर्देश दिया था। उसी के आधार पर नई पार्किंग नीत जल्द लाई जाएगी। वहीं नई पार्किंग नीति पर नगर विकास के अधिकारी ने कहा कि इससे निकायों की आय में भारी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि शहरों में पार्किंग ठेकों के लिए बड़ी कंपनियां भी टेंडर डाल सकेंगे। UP News

प्यार के खातिर लॉ स्टूडेंट बन बैठा शातिर चोर, लखनऊ का है अजब-गजब मामला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post