Thursday, 28 November 2024

Diamond Auction:जमीन से निकला रत्न है बहुत खास, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली:  एक नीले हीरे (Blue Diamond) की नीलामी की बात करें तो 359 करोड़ रुपये में होने का अनुमान…

Diamond Auction:जमीन से निकला रत्न है बहुत खास, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली:  एक नीले हीरे (Blue Diamond) की नीलामी की बात करें तो 359 करोड़ रुपये में होने का अनुमान लगाया गया है। ये ब्लू डायमंड (Diamond Auction) की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी मानी जा रही है। ये ब्लू डायमंड जिसे डी बीयर्स कलिनन ब्लू (De Beers Cullinan Blue) के नाम से मशहूर है इसका वज़न लगभग15.10 Carat है।

जानकारी के मुताबिक अत्यंत दुर्लभ ब्लू डायमंड (Diamond Auction) को अप्रैल में Hong Kong Luxury Week Sales में फाइन आर्ट्स कंपनी Sotheby’s द्वारा नीलामी के लिए पेश हुआ है। इसकी कीमत 48 मिलियन डॉलर (359 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है।

Sotheby’s के एशिया हेड ने जानकारी दिया है कि ‘बाजार में हर तरह के नीले हीरे दुर्लभ मौजूद रहते हैं, लेकिन यह हीरा (De Beers Cullinan Blue) दुर्लभ से दुर्लभतम माना जा रहा है’।

यह डायमंड की बात करें तो पहली बार अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के Cullinan खदान में ढूंढ लिया गया था। जो दुर्लभ नीले रत्नों की खोज के लिए दुनिया के सबसे दुर्लभ स्थानों में से एक है। अभी की बात करें तो Sotheby’s अप्रैल में अपनी हांगकांग लग्जरी वीक सेल के समय भी डी बीयर्स कलिनन ब्लू डायमंड की नीलामी करने के लिए तैयार हो चुका है।

15.10 कैरेट का स्टेप-कट ये हीरा नीलामी में प्रदर्शित करने वाला अब तक का सबसे बड़ा और चमकीला नीला हीरा माना गया है। जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका ने इसे अब तक का सबसे बड़ा आंतरिक रूप से दोषरहित स्टेप-कट ज्वलंत नीला हीरा बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक नीलामी में अभी तक 10 कैरेट से अधिक के केवल पांच हीरे ही मिल चुके हैं जिनमें से कोई भी 15 कैरेट से अधिक नहीं होता है। लेकिन De Beers Cullinan Blue डायमंड अपने आप में बेहद खास माना जा रहा है। ये 15.10 Carat डायमंड का हो चुका है। इसको खरीदने के लिए काफी अधिक रकम चुकानी पड़ेगी।

Related Post