UP News : उत्तर प्रदेश के अलावा कई इलाकों पर साइबर ठगों का आतंक देखने को मिल रहा है। आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना सामने आ ही जाती है जिसमें साइबर ठग लोगों को बेवकूफ बनाकर वारदात को अंजाम दे देते हैं। साइबर क्रिमिनल कभी कॉल के जरिए अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहे हैं तो कभी ऐप की मदद से जानने वालों की आवाज निकालकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। इस बीच कानपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल कानपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह के लोगों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 47 एटीएम कार्ड और कैश बरामद किए हैं। कहा जा रहा है कि कानपुर पुलिस को काफी लम्बे समय से इस गिरोह की तलाश थी जो अब हाथ लगी है।
कानपुर पुलिस के हाथ लगा बड़ा साइबर गिरोह
जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस ने इस बार लोगों को डरा धमकाकर पैसे ऐंठने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने साइबर अपराधियों के इस गिरोह के लगभग 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इन अपराधियों से पूछताछ कर इस बात का खुलासा किया है कि यह साइबर ठग एक ऐप के जरिए आवाज बदलकर साइबर अरेस्ट कर फेक कॉल पर लोगों को डरा धमकाकर लाखों रुपए वसूल कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अपराधियों का ये गिरोह काफी लम्बा चौड़ा है जो कि एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं जिसके कारण लोग इनसे काफी डरते हैं।
खूब करते हैं हवाई यात्रा UP News
खबरों की मानें तो साइबर अपराधियों के इस गिरोह का लग्जरी कारों से आना-जाना, होटल में रुकना, लंबी दूरी का सफर, हवाई यात्रा करने के अलावा ब्रांडेड कपड़े, शूज पहन कर घूमना था। अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड करने वाले इस गिरोह के बारे में पुलिस को कई शिकायतें मिल चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने इनपर निशाना साधना शुरू कर दिया और मौका पाते ही इन्हें धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से दो लग्जरी कर कैश वह कई बैंकों के एटीएम लैपटॉप बरामद हुए हैं। इस मामले में डीसीपी सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 22 हजार रुपए नगद मिले हैं। इनके पास भारी मात्रा में 47 एटीएम कार्ड, 21 चेकबुक पासबुक मिले हैं। डीसीपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानपुर के बिठूर पनकी कल्याणपुर थाना में साइबर फ्रॉड कर पैसे हड़पने के भी मुकदमे दर्ज हैं। UP News
छात्राओं के साथ बदतमीजी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, अब निकलेगी हेकड़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।