Monday, 25 November 2024

जो भी सामने आया उस पर फावड़ा चलाया, वाराणसी में नेपाली युवक क्यों बोल रहा हमला?

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नेपाली शख्स के सनकीपन ने उस वक्त लोगों के बीच खौफ…

जो भी सामने आया उस पर फावड़ा चलाया, वाराणसी में नेपाली युवक क्यों बोल रहा हमला?

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नेपाली शख्स के सनकीपन ने उस वक्त लोगों के बीच खौफ का माहौल पैदा कर दिया, जब वो देर शाम सड़क के बीचों बीच लोगों पर बिना बात के फावड़ा से हमला करने लगा। बताया जा रहा है कि नेपाली शख्स अपने हाथ में सड़क पर मिट्टी खोदने वाला फावड़ा लेकर घूम रहा था और आते-जाते लोगों पर हमला कर रहा था। हैरानी की बात तो ये है कि नेपाली युवक इस वारदात को पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही अंजाम दे रहा था।

जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां गुरूवार शाम एक सनकी नेपाली युवक ने विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाते हुए 5 लोगों पर फावड़े से हमला बोल दिया। जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर नेपाली युवक को काबू में किया और उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। नेपाली शख्स की इस हरकत से लोग काफी डर गए हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों में मची अफरा-तफरी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नेपाली शख्स अपने हाथ में फावड़ा लेकर सिर्फ विशेष समुदाय के लोगों पर हमला कर रहा है जिनकी पहचान उनके पहनावे से हो रही थी। भीड़ के बीच में नेपाली शख्स ने विशेष समुदाय के पांच लोगों को खोजकर उनपर हमला कर दिया। शख्स का ये पागलपन देखकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वो इधर-उधर भागने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए मौके पर DCP भी पहुंचे।

डीसीपी ने क्या कहा? UP News

इस मामले में डीसीपी ने बताया कि, भेलूपुर थाने रेवड़ी पुलिस चौकी के पास नेपाल के रहने वाला प्रकाश कुमार मांझी नामक व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और आम लोगों पर मिट्टी खोदने वाले फावड़े से हमला किया। जिसमें घायल 5 लोगों में से 3 लोगों का प्राथमिक उपचार कराकर पूछताछ की जा रही है जबकि 2 घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया घायलों के परिजनों के मुताबिक, हमलावर व्यक्ति को पहले कभी भी नहीं देखा गया है और कोई पहचानता भी नहीं है। अचानक से हमलावर आया और रोड किनारे लगी दुकानों के दुकानदारों पर हमला करके 5 लोगों को घायल कर दिया। DCP ने कहा कि, पूरे इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और लोगों की मांग है कि कठोरतम कार्रवाई की जाए। फिलहाल मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। UP News

बहराइच कांड पर बड़ी खबर : रामगोपाल मिश्रा को मारने के आरोपी सरफराज-तालिब को मुठभेड़ में लगी गोली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post