Noida News : देश के ज्यादातर लोगों का ये ख्वाब होता है कि वो दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की हाईटेक शहरों में पनाह लें और अपने सपनों का आशियाना बनाकर उसमें सुकून से रहें। ऐसे में अगर आपको भी इन शहरों में न बस पाने का मलाल है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपके चेहरे खुशी से खिल उठेंगे। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में एक और नया शहर बनाने का ऐलान किया है। जिसे यमुना एक्सप्रेसवे के पास मथुरा के राया में जल्द ही बसाने की तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र में बन रहे इस शहर को राया अर्बन सेंटर नाम दिया गया है।
इन शहरों से होगा बेहद नजदीक
जानकारी के मुताबिक ये नया हाईटेक शहर आगरा, अलीगढ़ और मथुरा से काफी नजदीक होगा। इस शहर में उन लोगों के लिए अपने सपनों का आशियाना बनाना आसान होगा जो इन शहरों के आसपास घर खरीदने की सोच रहे हैं। खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राया अर्बन सेंटर सिटी के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। इसके लिए मास्टर प्लान 2031 में जगह दी गई है। यह दिल्ली-एनसीआर से मथुरा-आगरा जैसे जिलों की दूरी और घटा देगा। इसके अलावा वहां बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सड़क-पुल और एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। कहा जा रहा है कि इस हाईटेक सिटी को 11,633 हेक्टेयर में बसाए जाने की तैयारी है। यमुना एक्सप्रेसवे से नजदीकी के साथ यह तीन से चार किलोमीटर की परिधि में होगी, जिसमें बड़ी यूनिवर्सिटी, मेडिकल एजुकेशन हब, अस्पताल, बड़ा पार्क जैसी सभी सुविधाएं होंगी। मास्टरप्लान के तहत इसे अंतिम रूप देकर 9366 से बढ़ाकर 11 हजार 653 हेक्टेयर में विस्तार दिया गया है।
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
बताया जा रहा है कि राया अर्बन सेंटर में एडवेंचर पार्क, बड़े शॉपिंग मॉल, म्यूजिक क्लब जैसी मनोरंजन की सुख सुविधाएं होंगी। ऐसे में आपको ऐशोआराम के लिए मथुरा-वृंदावन, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, पलवल, फतेहपुर सीकरी जैसे इलाकों से दिल्ली और गाजियाबाद आने वालों को अब इन क्षेत्रों में रुख मोड़ने की जरूरत नहीं होगी। इसमें 1500 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन टूरिस्टों से जुड़े कामों के लिए आवंटित की गई है। आलीशान फ्लैट के साथ यहां इंडस्ट्रियल हब और कामर्शियल कांप्लेक्स भी होंगे। इनेक अलावा राया अर्बन में ग्रीन जोन यानि पेड़ पौधे भी शामिल होंगे। यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस वे मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण जल्द शुरू होगा। Noida News
नोएडा के पूर्व चेयरमैन राकेश बहादुर पर आयकर का शिकंजा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।