Noida News : दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर सहित देश के कई राज्यों में अवैध रूप से पटाखों की ब्रिकी की जा रही है। ऐसे में नोएडा पुलिस ने अवैध पटाखों की ब्रिकी पर लगाम लगाने के लिए अभियान छेड़ डाली है। बीते दिनों में नोएडा पुलिस ने अवैध पटाखों की ब्रिकी करने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। ऐसे में अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना फेस दो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से पटाखे बरामद किए हैं।
मुनाफा कमाने के लिए कर रहे थे पटाखों की ब्रिकी
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ककराला गांव के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि पुश्ता तिराहे के पास तीन व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों में पटाखे भरकर बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुखबिर के इशारे पर तीनों को दबोच लिया। इनके पास से बरामद कट्टों की जब तलाशी ली गई तो उसमें से पटाखे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नीरज पुत्र राजेंद्र, असलम पुत्र हुसैन और राजेंद्र पुत्र देवका बताया। पकड़े गए आरोपी ककराला में रह रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि वह दीपावली पर अवैध रूप से पटाखे की बिक्री कर मुनाफा कमाने के लिए इन्हें खरीद कर लाए थे। आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News