Thursday, 21 November 2024

नोएडा न्‍यूज, 08 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा न्‍यूज, 08 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 08 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “यमुना एक्सप्रेसवे से जल्द जुड़ेगा एयरपोर्ट, इंटरचेंज का कार्य पूरा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले इंटरचेंज का निर्माण कार्य करीब करीब पूरा हो गया है। ग्रिल एवं लाइटिंग के अलावा मुख्य इंटरचेंज पर यमुना एक्सप्रेसवे के ऊपर रखे गाडरों पर आरसीसी के बाद तारकोल की फाइनल लेयर डालने का काम बचा है। अधिकारियों की माने तो नवंबर के अंत तक बचा हुआ काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद हल्के वाहनों के साथ ट्रायल शुरू करते हुए दिसंबर में इंटरचेंज का शुभारंभ करा दिया जाएगा। इस इंटरचेंज के चालू होने से दिल्ली एनसीआर के अलावा आगरा और मथुरा की तरफ से आने वाले लोगों के लिए भी एयरपोर्ट तक की राह आसान हो जाएगी।

नोएडा एयरपोर्ट को सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने भारतमाला परियोजना के तहत 2414 करोड़ की लागत से 31 किमी लंबे 6 लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर-65 से शुरू होकर एयरपोर्ट तक बन रहा है। वहीं पिछले सप्ताह हरियाणा के किसानों का धरना समाप्त होने के बाद केएमपी लिंक से 22 किमी के हिस्से का वहां की सीमा में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसका लगभग 9 किमी का हिस्सा जेवर के छह गांवों की जमीन पर बनाया जा रहा है। इसी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दयानतपुर गांव के समीप इंटरचेंज का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। अगले माह में इंटरचेंज के चालू होने के बाद एयरपोर्ट से नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर और आगरा मथुरा से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बीएच सीरीज के 39 वाहनों पर 15 लाख का जुर्माना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बीएच सीरीज में पंजीकृत 39 वाहनों पर परिवहन विभाग ने 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विभाग ने दो वर्ष से वाहन का टैक्स जमा नहीं करने पर जुर्माना लगाया है। अहम है कि बीएच सीरीज नंबर केवल उन्हीं लोगों को आवंटित किया जाता है जो केंद्रीय कर्मचारी हो या फिर किसी ऐसी निजी कंपनी में काम करते हैं जिनका चार से अधिक राज्यों में जीएसटी पंजीकरण है।

जिले में हजारों वाहन स्वामियों के पास बीएच सीरीज नंबर हैं। नियम के अनुसार इन वाहन स्वामियों को हर दो वर्ष में वाहन का टैक्स जमा कराना होता है। जहां एक तरफ सामान्य श्रेणी के वाहन स्वामियों को एकमुश्त 10 या 15 वर्ष का टैक्स देना होता है वहीं दूसरी तरफ बीएच सीरीज के उपभोक्ताओं को यह टैक्स हर दो वर्ष के अंतराल में सात से आठ किस्तों में पैसा देना होता है। यह पैसा वाहन स्वामी उस राज्य में जमा करता है जिस राज्य में वक्त कार्य कर रहा हो। एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि इस सीरीज के नंबर केवल ऐसे कर्मचारियों को ही दिए जाते हैं जिनके स्थानांतरण हर दो से तीन वर्ष के भीतर होते हों। अन्य जगहों से स्थानांतरित होकर आए वाहन स्वामियों ने प्रदेश के राजस्व में जमा होने वाला टैक्स नहीं भरा है। इस वजह से इनपर जुर्माना लगाया गया है।

Hindi News:

Noida News: अमर उजाला ने 08 नवंबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “शिक्षक ने रुकवाई 15 वर्ष की किशोरी की शादी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आर्थिक तंगी से परेशान एक पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी की शादी 30 वर्षीय युवक से तय कर दी। शादी का मंडप भी सजा गया, लेकिन एक टीचर ने घर की छत से बच्ची की गोद भराई होते हुए देख लिया और तुरंत चाइल्ड लाइन को फोन किया। कार्रवाई करते हुए चाइल्ड लाइन ने शादी रुकवा दी है और बच्ची को बृहस्पतिवार को बाल कल्याण समिति पेश किया गया। बच्ची को शेल्टर होम में रखा गया है। 12 नवंबर को बच्ची की शादी की तिथि तय की गई थी। लड़की का परिवार पिछले चार सालों से तिगड़ी गांव में गोलचक्कर के पास किराये के मकान में रह रहा हैं। लड़की की एक बहन व एक भाई है और लड़की के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रोजाना काम नहीं मिल पाता है, इस वजह से घर का खर्च चलाना मुश्किल होता है। कुछ दिनों पहले ही पिता की ऐसे परिवार से मुलाकात हुई जो बिना दहेज के शादी कराने के लिए तैयार हो गया। शादी का पूरा खर्चा भी लड़का पक्ष ही उठा रहा था। लालच में आकर पिता ने बिटिया की शादी तय कर दी। कुछ दिनों पहले ही लड़की की सगाई भी हुई है। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अदनान उस्मानी ने बताया कि एक टीचर ने नाबालिग लड़की की शादी की शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही मिली। इसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान सुपरवाइजर युवराज कुमार, केस वर्कर राजकुमारी मौजूद रहे।

बालिका को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और बाल विवाह को रोका गया। चाइल्ड लाइन की टीम ने सितंबर माह में भी एक नाबालिग बच्ची की शादी रुकवाई थी। इस दौरान भी एक सरकारी स्कूल की टीचर की मदद से बच्ची की शादी रुक पाई थी। बच्ची ने चाइल्ड लाइन की टीम के सामने कहा था कि वह शादी नहीं करना चाहती।

Noida News: अमर उजाला ने 08 नवंबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “26 सेक्टरों में छह लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पीने का पानी”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पानी के बढ़े टोटल डिसोल्वड सॉलिड्स (टीडीएस) की समस्या से परेशान शहर की बड़ी आबादी के लिए अच्छी खबर है। गंगाजल की दूसरी पाइप लाइन परियोजना का काम पूरा होने से नोएडा को 37.5 क्यूसेक गंगाजल रोजाना मिलेगा। बाकी 12.5 क्यूसेक गंगाजल गाजियाबाद में ही प्रताप विहार स्थित प्लांट से आवास विकास क्षेत्र में जाएगा। करीब 304 करोड़ की यह परियोजना मार्च- 2018 में शुरू हुई थी।

दो साल के अंदर काम पूरा हो जाना था लेकिन इसमें छह साल लग गए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि परियोजना पूरी होने के बाद तीन दिन किया गया ट्रायल सफल रहा है। आगे इस लाइन के पानी की आपूर्ति 26 सेक्टरों में की जाएगी। ऐसे में 6 लाख से ज्यादा आबादी को टीडीएस की समस्या से मुक्ति मिलेगी। गंगाजल-2 परियोजना का काम जल निगम की ओर से किया गया। नोएडा प्राधिकरण का शहर के लिए इस परियोजना पर करीब 228 करोड़ रुपये व्यय अनुमानित था। जल निगम व नोएडा प्राधिकरण के सुस्त रवैये, गाजियाबाद में प्लांट से कुछ दूरी पर काम कराने के लिए जमीन मिलने की समस्या समेत कई कारणों से देरी हुई। प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से बताया गया कि जल निगम ने यह पाइप लाइन नेशनल हाईवे-24 तक बिछाई है। इसके बाद आगे की पाइप लाइन जो नोएडा प्राधिकरण ने बिछाया था, उससे पानी सेक्टर-69 और 118 यूजीआर में ले जाया गया है। ट्रायल के बाद बुधवार को सेक्टर-69 यूजीआर से सेक्टर-72 और सेक्टर-51 में गंगाजल की सप्लाई शुरू कर दी गई है।

शहर में अभी 250 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई है। वहीं, पानी की खपत 400 एमएलडी की है। बाकी का पानी ट्यूबवेल से पूरा होता है। दिल्ली बॉर्डर और बीच का एरिया छोड़ दें तो बाकी शहर खासकर एक्सप्रेस-वे की तरफ भूजल में टीडीएस बहुत बढा हुआ है। प्राधिकरण वहां पर कुछ सेक्टर में तो ट्यूबवेल के पानी में गंगाजल मिलाकर काम चला रहा है। लेकिन फिर भी किसी- किसी दिन यह मिश्रण गडबड़ होने पर टीडीएस का लेवल हाई हो जाता है। कई जगहों पर टीडीएस का लेवल 2000 तक पहुंच रहा है।

Noida News:

समाचार दैनिक जागरण से

एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, आधुनिक सुविधाओं वाले 4000 आवासीय भवन होंगे

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 08 नवंबर 2024 का प्रमुख समाचार “एआइ व सेमीकंडक्टर इकाई के साथ यीडा क्षेत्र में विकसित होगी अमेरिकन सिटी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और सेमीकंडक्टर इकाई में निवेश के साथ यीडा क्षेत्र में अमेरिकन सिटी विकसित होगी। एक हजार एकड़ में विकसित होने वाली अमेरिकन सिटी के लिए प्राधिकरण ने जमीन क्रय की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर-आठ डी में यह जमीन दी जाएगी। इसमें स्कूल और आवास की सुविधा भी होगी।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद भारत में अमेरिकी निवेश के लिए संभावनाएं बढ़ सकती हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के लिए पहले से ही तीन से चार अमेरिकी कंपनियां यीडा अधिकारियों के संपर्क में हैं। अब निवेश करने वाली कंपनियों की संख्या और बढ़ सकती है। ब्लू स्काई वेंटेज की ओर से प्राधिकरण को अमेरिकन सिटी के प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए किसानों की सहमति से जमीन क्रय की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अमेरिकन सिटी में भारतीय संस्कृति और अमेरिकी तकनीकी एवं सुविधाएं पर आधारित औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसमें उद्योग के अलावा व्यापारिक केंद्र, हेल्थकेयर, मनोरंजन, आवासीय सुविधाएं विकसित होंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक मास्टर प्लान 2041 में नियोजित किए गए मल्टीपल लैंड यूज सेक्टर आठ ए में एक हजार एकड़ जमीन दी जाएगी। प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि ब्लू स्काइ वेंटेज के सीईओ जैक मैककैन की ओर से अमेरिकन सिटी, स्कूल व ग्रुप हाउसिंग में निवेश का प्रस्ताव मिला है। अमेरिकन सिटी में सत्तर प्रतिशत क्षेत्र में औद्योगिक उपयोग होगा। इसमें एआइ और सेमीकंडक्टर इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। 12 प्रतिशत में आवासीय, 13 प्रतिशत कामर्शियल व पांच प्रतिशत संस्थागत उपयोग से संबंधित संरचनात्मक ढांचा विकसित किया जाएगा। किसानों से जमीन क्रय की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पांच से छह साल में 33 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। प्रदेश सरकार की नीति के तहत लैंड सब्सिडी, अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। सेक्टर-22 ई में अमेरिकन लीडरशिप स्कूलः सेक्टर-22 ई में अमेरिकन लीडरशिप स्कूल के लिए प्राधिकरण ने 100 एकड़ जमीन आवंटन का पहले ही आशय पत्र कंपनी को जारी कर दिया है। इसमें तीन हजार छात्रों के लिए पढ़ाई की सुविधा विकसित की जाएंगी। इसमें प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, शिक्षण कक्ष, सभागार, इंडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स, कांप्लेक्स, क्रिकेट एकेडमी, गोल्फ कोर्स, फूड सर्विस, छात्रावास आदि होंगी।

Noida News: दैनिक जागरण के 08 नवंबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “निदेशक को आपत्तिजनक संदेश भेजा, छात्र को किया निष्कासित” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के प्राइवेट यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एमसीए छात्र ऋतिक त्यागी को लागइन आइडी से महिला निदेशक को आपत्तिजनक संदेश भेजने पर निष्कासित कर दिया है। ऋतिक त्यागी ने सहपाठी श्रेयांश सिंह पर आईडी हैक कर आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एमसीए का छात्र है। आरोप है कि उसकी यूनिवर्सिटी की लागइन आइडी का दुरुपयोग किया गया। इससे आइडी से आपत्तिजनक संदेश यूनिवर्सिटी की महिला निदेशक को भेज दिया गया। इस आधार पर ऋतिक को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया है।

इस संबंध में पीड़ित ऋतिक का कहना है कि निदेशक और प्रबंधन उसको ही पूरी तरह से इस मामले में दोषी मान रहा है और इसी आधार पर कार्रवाई की गई है। उसने बताया कि इससे उसके समक्ष परीक्षा में शामिल होने का अवसर भी चला गया है और उसकी छवि भी खराब हो रही है। ऋतिक का कहना है कि घटना उजागर होने पर निदेशक ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने व आंतरिक रूप से स्थिति को हल करने पर जोर दिया था, पर शैक्षणिक भविष्य व चरित्र पर बात आने पर पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। उसका आरोप है कि यह सब उसके सहपाठी श्रेयांश सिंह ने किया है। वह पूर्व में हुई कई बार कहासुनी को लेकर नाराजगी रखता है।

उसने आइडी हैक कर या साथ काम करने के दौरान आइडी की निजी जानकारी लेकर यह कार्य किया है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज है। संदेश भेजने वाली डिवाइस का पता लगाने के लिए साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का पटाक्षेप होगा।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर,  07 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post