Wednesday, 27 November 2024

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा हिन्‍दी खबर, 11 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 11 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य से डायवर्जन, सेक्टर-82 की तरफ उतरने के लिए रैंप बनाने का काम शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि अगाहपुर से एनएसईजेड सेक्टर-82 तब बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड में सेक्टर- 82 की तरफ उतरने के लिए रैंप बनाने का काम शुरू होगा। इसमें दोनों तरफ दीवार बनाने के लिए सोमवार सुबह से एनएसईजेड मेट्रो लाइन तिराहे से मार्ग में बदलाव होगा। यह बदलाव अगले 15 दिन से ज्यादा समय के लिए प्रभावी रहने की उम्मीद है।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कुलेसरा, हल्द्वानी, फेज टू से भंगेल, बरौला, सेक्टर-37 की ओर आने वाहन एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन से बायें मुड़कर इंडिया टीवी, सेक्टर-82, 92 लाल बत्ती से दाहिने मुड़कर सेक्टर-82 के पॉकेट 12 से यू-टर्न लेकर सेक्टर-82 बस स्टैंड से गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह सेक्टर-37, बरौला, भंगेल से फेज टू की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-82 बस स्टैंड से सेक्टर-82, 92 होते हुए एनएसईजेड मेट्रो लाइन से दाहिने मुड़कर फेज टू की ओर जा सकेंगे।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक दो घंटे तक चला ड्रामा व डांस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-76 में रविवार दोपहर युवक बिजली के हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पोल पर चढ़कर युवक बीच-बीच में डांस करता रहा। उसे नीचे उतारने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने तरह-तरह का आश्वासन दिया तब जाकर वह नीचे उतरा। इस घटना से रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को उसे मानसिक रूप से परेशान बता रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक शराब के नशे में था।

मूल रूप से महोबा के कुल पहाड़ निवासी 40 वर्षीय भगवान दास सेक्टर 76 की झुग्गी बस्ती में रहता है। वह टाइल्स लगाने का काम करता है। रविवार दोपहर को बिजली के हाईटेंशन वायर के ऊंचे पोल पर चढ़ गया। लाउड हेलर से पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने और पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक चले मान मनौव्वल के बाद उसे पोल से नीचे उतारा। इस दौरान बिजली की लाइन कटवा दी गई थी। इस घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Hindi News:

Noida News: अमर उजाला ने 11 नवंबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “पानी, हवा और मिट्टी में तलाशे जाएंगे प्रदूषण के तत्व” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कूड़े का पहाड़ हटाने के साथ ही ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण लखनावली और आसपास के गांवों की हवा, मिट्टी और पानी में प्रदूषण के तत्वों की भी तलाश कराएगा। वर्षों से यहां एकत्र हो रहे कूड़े की वजह से इस इलाके की हवा में सल्फर डाई आक्साइड और नाइट्रोजन डाई आक्साइड जैसी खतरनाक गैसों की मौजूदगी की आशंका है। इसके साथ ही गीले कचरे के पहाड़ की वजह से दूषित तरल के भूजल तक में पहुंचने तक का अंदेशा है। फिलहाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यहां जमा चार लाख मीट्रिक टन कचरे के ढेर को हटाने के साथ ही निवासियों को प्रदूषण से बचाने के लिए जांच शुरू कराने जा रहा है। हवा, पानी और मिट्टी की जांच का जिम्मा नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन (एनएबीएल) को सौंपा जाएगा।

लैबोटरी लखनावली गांव में कूड़े का पहाड़ हटाने का काम भूमि ग्रीन एनर्जी से शुरू कर दिया है। यहां गीला और सूखा कचरा को वैज्ञानिक विधि से निस्तारित किया जा रहा है। ऐसे में इस अस्थाई डंपिंग ग्राउंड की वजह से आसपास के गांवों में प्रदूषण फैलने का भी शक है। ऐसी किसी भी आशंका से निपटने के लिए प्राधिकरण ने विभिन्न बिंदुओं पर भूजल और हवा की जांच कराने का निर्णय लिया है। प्राथमिक सर्वे में यह पाया गया कि गीला कचरा से निकलने वाले तरल जमीन के अंदर तक पहुंचे हैं। ऐसे में पहले इस बात की जांच की की जा जाएगी कि जमीन के अंदर किस हिस्से तक यह प्रदूषण पहुंचा है। इससे भूजल पर किस तरह का प्रभाव पड़ा है और मिट्टी पर प्रदूषण का क्या असर है। इसके साथ ही हवा में भी धूल के तत्वों से लेकर खतरनाक गैसों तक की पड़ताल कराई जाएगी।

Noida Today News: दैनिक जागरण के 11 नवंबर के अंक में “140 सोसाइटियों में निष्क्रिय रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, भूगर्भ जल विभाग की जांच में खुलासा, 10 सोसाइटियों को नोटिस जारी” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में वर्षा जल संचय को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। करीब 140 सोसाइटियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निष्क्रिय हैं। समय से उनकी सफाई नहीं की गई। इसके कारण चोक हो गई हैं। जबकि 10 सोसाइटियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया ही नहीं गया हैं। अब संबंधित प्राधिकरण इन सोसाइटियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में सिस्टम को दुरुस्त कराने का समय देंगे। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

गौतमबुद्ध नगर में भूजल स्तर तेजी के साथ गिरता जा रहा हैं। इस कारण सरकार भूजल को बचाने और भूजल रीचार्ज करने पर काम कर रही है। सभी सोसाइटियों के साथ-साथ सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य है। प्राधिकरण ओसी और सीसी जारी करने से जांच करते हैं। लेकिन सोसाइटियों को ओसी और सीसी मिलने के बाद सिस्टम का रखरखाव नहीं किया जा रहा है। इसका खुलासा भूगर्भ जल विभाग की जांच में हुआ है। विभाग ने हाल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की 164 सोसाइटियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच की। इनमें ज्यादातर सोसाइटी नोएडा की हैं।

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 11 नवंबर 2024 का प्रमुख समाचार “एनसीआर में एक्सप्रेस-वे, हाईवे व आंतरिक सड़कों पर खड़े वाहन लील रहे ‘जिंदगी’” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि एनसीआर में एक्सप्रेस-वे, हाईवे और आंतरिक सड़कों पर मनमाने तरीके से खड़े होने वाले वाहनों की वजह से लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। रविवार को ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के बावजूद न तो वाहन चालक चेते और न ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं रेंगी। यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस- वे और राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर वाहन खड़े रहे। इससे हादसे की आशंका बनती रही।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार दोपहर सवा दो बजे जोरी प्वाइंट पर आगरा की ओर जाने वाले लेन पर एक टैंकर खड़ा था। तेज रफ्तार वाहन उससे बचते हुए निकल रहे थे। कैंटर क्यों खड़ा है? इसकी खबर लेने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार दोपहर 2:40 बजे नोएडा की ओर जाने वाली लेन पर नालेज पार्क मेट्रो स्टेशन के पास ट्राला खड़ा था। इससे हादसे की आशंका बन रही थी। यह स्थिति तब थी जब सुबह इसी एक्सप्रेस-वे पर खड़े कैंटर में कार घुसने से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पूर्व में जीटी रोड पर तो बुरा हाल रहा। रविवार सुबह 11:55 से दोपहर 12:30 के बीच बादलपुर, छपरौला, घूम मानिकपुर और दादरी बाईपास के पास कंटेनर, कैंटर, ट्रक सहित कई वाहन राजमार्ग पर ही खड़े थे। इससे हादसा होने की पूरी संभावना बन रही ।

Noida News: दैनिक जागरण के 11 नवंबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गोपनीयता के साथ हर समय मिलेगी प्रिंट की सुविधा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडाः सरकारी कार्यालयों, न्यायालयों में हर दिन हजारों लोग काम के सिलसिले में पहुंचते हैं। कई बार दस्तावेजों के प्रिंट की जरूरत पड़ती है। उन्हें प्रिंट कराने के लिए साइबर कैफे या प्रिंटर की दुकान खोले व्यक्ति के साथ दस्तावेजों को साझा करना पड़ता है, जिससे उनकी गोपनीयता तो भंग होती ही है साथ ही साइबर ठगों तक भी उनके महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पहुंचने का रास्ता आसान हो जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा के दो युवाओं ने प्रिंटबोट मशीन विकसित की है। इसके जरिये महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गोपनीयता को बनाए रखने के साथ ही मशीन से दस्तावेजों को प्रिंट करा सकते हैं। मशीन में लगे साफ्टवेयर डाटा सर्वर ओटीपी मैकेनिज्म को पेटेंट प्राप्त है। यानी की यहां दस्तावेजों की गोपनीयता सुरक्षित रहेगी, प्रिंट होते. ही डिलीट भी हो जाएगा। इस तरह की मशीन और ‘मेकेनिज्म देश में एकमात्र ही है। इस मशीन को किसी भी सरकारी संस्थान, कोर्ट, शैक्षणिक संस्थान में स्थापित किया जा सकता है। युवा उद्यमी प्रदीप शर्मा व सुजीव ग्यावली ने इस मशीन और तकनीक को विकसित किया है।

सुरक्षा तकनीक को मिला पेटेंटः दोनों युवा उद्यमियों ने बताया कि कालेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रों को अपने नोट्स के लिए प्रिंट आउट की जरूरत पड़ती है। संस्थान के परिसरों में गिनती की दुकानें होती हैं। उनमें लंबी लाइन लगी रहती है। प्रिंटबोट मशीन से देर रात भी प्रिंट निकाल सकते हैं। युवा उद्यमियों द्वारा इन मशीनों को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन व न्यायालयों से चर्चा भी हो गई है। दो से तीन रुपये प्रति कापी प्रिंट का शुल्क लगेगा। वर्तमान में मशीन के जरिये एक ओटीपी से एक बार में 50 प्रिंट आउट निकल सकते हैं। इसकी क्षमता 100 पेज तक की है। मशीन के रखरखाव, स्याही और पेपर इंस्टाल करने की जिम्मेदारी भी उठाई जा रही।

Noida News:

Noida Today News: दैनिक जागरण के 11 नवंबर के अंक में “सीएम ने कुश्ती खिलाड़ी दिव्या को दिया यूथ आइकन अवार्ड” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर की नायब तहसीलदार और 2020 में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिव्या काकरान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूथ आइकत अवार्ड से भी सम्मानित किया। लखनऊ में आयोजित आकांक्षा हाट कार्यक्रम में सीएम ने खिलाड़ी और अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूथ आइकन अवार्ड मिलने की काफी ज्यादा खुशी है। इस सम्मान ने कजाकिस्तान में होने वाली  इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए प्रोत्साहित किया है। वह 68 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेंगी। इसके लिए दिल्ली और नोएडा में रोजाना अभ्यास कर रही हैं। कोच और वरिष्ठजनों से कुश्ती के गुर सीख कर खुद को मजबूत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए पदक जीतना एकमात्र लक्ष्य है। इसके लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। बता दें कि दिव्या भारतीय फ्रीस्टाइल कुश्ती की खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2020 में एशियन चैंपियनशिप में 68 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक, 2017 में राष्ट्रमंडल में स्वर्ण पदक और 2018 में एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल गेम्स में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

उनकी प्रतिभा के लिए भारतीय रेलवे में वरिष्ठ टिकट परीक्षक बनाया गया था। यहां से 14 अगस्त 2023 में शासन ने उन्हें नोएडा में नायब तहसीलदार बनाया। वह नोएडा स्टेडियम की भी जिम्मेदारी संभालती हैं। फिलहाल इस सम्मान से परिवार में माता-पिता भी खुश हैं।

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post