Thursday, 14 November 2024

उत्तर प्रदेश के इंजीनियर बचाएंगे 60 हजार करोड़ रुपए, कर रहे हैं बड़ा काम

UP News : उत्तर प्रदेश के इंजीनियर बेटों ने बड़ा काम अपने हाथों में लिया है। उत्तर प्रदेश के इन…

उत्तर प्रदेश के इंजीनियर बचाएंगे 60 हजार करोड़ रुपए, कर रहे हैं बड़ा काम

UP News : उत्तर प्रदेश के इंजीनियर बेटों ने बड़ा काम अपने हाथों में लिया है। उत्तर प्रदेश के इन इंजीनियर बेटों के काम से भारत को बड़ा फायदा होने वाला है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उत्तर प्रदेश के इंजीनियरों के काम के द्वारा देश को 60 हजार करोड़ रुपए की हर साल बचत होगी। हर साल देश के 60 हजार करोड़ रूपए बचाने के काम की शुरूआत उत्तर प्रदेश के इंजीनियर बेटों ने कर दी है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुरू हो रहा है बड़ा काम

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में बहुत ही प्रतिष्ठित आईआईटी (IIT) स्थापित है। उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी (IIT Kanpur) ने फैसला किया है उनके संस्थान में सेमीकंडक्टर चिप की डिजाइन तैयार की जाएगी। अभी तक भारत में चिप की डिजाइन अमेरिका तथा चीन से आयात की जाती है। चिप के आयात से देश के 60 हजार करोड़ रुपए हर साल विदेशों में चले जाते हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में चिप डिजाइन बनने से चिप की डिजाइन का आयात नहीं करना पड़ेगा। इस प्रकार हर साल भारत के 60 हजार करोड़ रूपए बच जाएंगे। कानपुर के IIT ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

कम्प्यूटर का दिमाग होती है चिप

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुरू हो रहे चिप डिजाइन प्रोजेक्ट की चर्चा करने से पहले यह जानना जरूरी है कि चिप क्या होती है? दरअसल चिप किसी भी कम्प्यूटर अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के संचालन का मूल तत्व है। चिप को कम्प्यूटर तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दिमाग भी कहा जाता है। चिप के बिना किसी कम्प्यूटर अथवा इलैक्ट्रॉनिक उपकरण का वजूद ही संभव नहीं है। चिप एक बहुत ही छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है। चिप को IC भी कहा जाता है। चिप का निर्माण सिलिकॉन नामक अर्धचालक पदार्थ से बनाया जाता है। चिप के निर्माण का प्रमुख केन्द्र अमेरिका तथा चीन हैं। अमेरिका में तो चिप के कारण ही एक पूरे शहर का नाम सिलिकॉन वैली रखा गया है। निकट भविष्य में चिप का उतना ही महत्व हो जाएगा जितना आज तेल का महत्व है। जिस देश के पास जितना बड़ा तेल भंडार है वह देश उतना ही बड़ा अमीर देश है। उसी प्रकार भविष्य में जिस देश के पास चिप बनाने की जितनी बड़ी क्षमता होगी वह देश उतना ही अमीर हो जाएगा।

बात उत्तर प्रदेश में चिप बनाने के प्रोजेक्ट की

चिप के महत्व को समझने के बाद उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुके चिप बनाने के प्रोजेक्ट को समझते हैं। उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध IIT कानपुर शहर में है। कानपुर  IIT ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के IIT संस्थान में चिप की डिजाइन बनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश में बनने वाली चिप के दाम अमेरिकी चिप के मुकाबले एक तिहाई होंगे और यह उससे 10 गुना बेहतर होगी। इस चिप का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। दो वर्षों के भीतर यह मार्केट में उपलब्ध होगी। चिप स्मार्ट मीटर, टॉवर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IIT), वायरलेस उपकरणों में लगेगी।

यह बात अनंत सिस्टम के फाउंडर चितरंजन सिंह ने कही। चितरंजन आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में 1998 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। चितरंजन को 22 साल तक अमेरिका में सेमीकंडक्टर से जुड़ी कंपनियों में काम करने का अनुभव है। करीब चार साल तक अमेरिका में रिसर्च करने के बाद वह एक साल पहले आईआईटी कानपुर में स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि चिप निर्माण से देश में हाई पैकेज वाली नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे। युवाओं को शहर में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलेगी। उम्मीद है कि आने वाले दो सालों में 150 युवाओं को औसत एक करोड़ के पैकेज पर जॉब मिलेगा। UP News

कासगंज में बड़ा हादसा : मिट्टी का टीला धंसने से 4 महिलाओं की मौत, कई घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post