UP News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें मेले में झूला झूलते समय एक किशोरी के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक हुए इस हादसे में किशोरी के बाल झूले में लगे लोहे की रॉड से फंस गए और विग की तरह एक झटके में जड़ से उखड़ गए। इस हादसे के बाद किशोरी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालत गम्भीर होने की वजह से पीड़िता को लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
रूह कांपने वाली वीडियो आई सामने
बता दें कि हर साल कन्नौज के तालग्राम के माधौनगर गांव में दो दिवसीय मेला लगता है। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस मेले में आसमानी झूले भी लगाए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम 14 वर्षीय किशोरी कुछ बच्चों के साथ झूला झूलने गई थी। इस दौरान अचानक किशोरी के बाल झूले में लगे रॉड में फंस गए। जब तक झूला रोका जाता तब तक किशोरी हादसे का शिकार हो चुकी थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई है।
झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में किशोरी की मां ने झूला संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने झूला संचालक के खिलाफ बीएनएस धारा 125 और बीएनएस धारा 125 बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद से झूला संचालक फरार हो गया तो वहीं पुलिस झूला संचालक की तलाश में कर रही है। UP News
उत्तर प्रदेश की धरती से उठी वक्फ विधेयक के विरुद्ध आवाज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।