UP News : UP पुलिस कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से नतीजे आज यानी 21 नवंबर को घोषित किये गए। भर्ती बोर्ड ने बेवसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम का डायरेक्ट लिंक UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर सीधा रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
फिजिकल टेस्ट के लिए कर दी जाएगी डेट की घोषणा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, UP पुलिस कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त 23, 24, 25, 30, 31 को हुई थी। जिसका रिजल्द अब जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से फिजिकल टेस्ट के लिए डेट की घोषणा कर दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की जा सकती है।
कैसे चेक करें रिजल्ट ?
-
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी होने पर आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब परिणाम रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर पायेंगे। UP News