Tuesday, 26 November 2024

डॉक्टर ने किया मासूम बच्चे का गलत आँख का ऑपरेशन, परिजनों ने किया हंगामा

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में सात साल के एक मासूम बच्चे…

डॉक्टर ने किया मासूम बच्चे का गलत आँख का ऑपरेशन, परिजनों ने किया हंगामा

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में सात साल के एक मासूम बच्चे की आंख का ऑपरेशन ग़लत तरीके से किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने बच्चे की दाईं आंख का ऑपरेशन किया, जबकि समस्या बाई आंख में थी। इस ग़लती के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में 7 साल के बच्चे का ऑपरेशन गलत आंख पर कर दिया गया, जिससे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बच्चे के माता-पिता ने डॉक्टर की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया। मामले को लेकर परिजनों ने सीएमओ गौतम बुद्ध नगर से शिकायत की है और डॉक्टर के लाइसेंस को रद्द करने तथा अस्पताल को सील करने की मांग की है।

पीड़ित बच्चे के पिता ने दी जानकारी

पीड़ित बच्चे के पिता, नितिन भाटी ने बताया कि उनके बेटे युधिष्ठिर को बाईं आंख में पानी आने की समस्या थी, जिसके इलाज के लिए वे अस्पताल गए थे। डॉक्टर आनंद वर्मा ने उनकी आंख में प्लास्टिक जैसी कोई चीज होने की बात कही और ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन के लिए 45,000 रुपये जमा किए गए, और 12 तारीख को ऑपरेशन हुआ। लेकिन जब बच्चे को घर लाया गया, तो उसकी मां ने ध्यान दिया कि ऑपरेशन दाईं आंख पर किया गया था, जबकि समस्या बाईं आंख में थी। इस पर नितिन और उनके परिवार ने डॉक्टर से मिलकर जवाब तलब किया, लेकिन डॉक्टर और उनके स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की। इसके बाद नितिन ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस का कहना है कि यह मामला मेडिकल से संबंधित है, और इसकी जांच सीएमओ करेंगे। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डॉक्टर के लाइसेंस को रद्द करने की भी अपील की है। स्थानीय पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है, और डॉक्टर को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। Greater Noida

शपथ से पहले ट्रंप का हाइपर एक्टिव मोड, सैन्य अधिकारियों पर गिर रही गाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post