Sunday, 17 November 2024

ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, आधी रात को अचानक इकट्ठा हुई सैकड़ों की भीड़

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय का वीडियो खूब चर्चाओं में बना हुआ है। जिसमें यूनिवर्सिटी…

ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, आधी रात को अचानक इकट्ठा हुई सैकड़ों की भीड़

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय का वीडियो खूब चर्चाओं में बना हुआ है। जिसमें यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों को कैंपस के अंदर हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। कैंपस में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को देखकर जनता ने तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। चलिए जानते हैं कि अचानक आधी रात को ऐसा क्या हुआ कि सैकड़ों छात्र कैंपस में हंगामा काटने के लिए इकट्ठे हो गए।

दरअसल ये पूरा मामला दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार की रात यूनिवर्सिटी के छात्र एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों के नारेबाजी करने का कारण 11 बजे के बाद ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर रोक लगाना है। जहां एक ओर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 11 बजे के बाद कैंपस में ऑनलाइन खाने ऑर्डर करने की नो एंट्री कर दी है, वहीं दूसरी तरफ छात्र इसका कड़ा विरोध करने के लिए जमा हो गए।

यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के छात्र रात 11 बजे के बाद ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की मांग कर रहे थे, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 11 बजे के बाद कैंपस में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर रोक लगा रखी थी। जिसके बाद छात्र बुरी तरह भड़क गए और सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

बातचीत के बाद छात्र हुए शांत

हालांकि मामला बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह छात्रों से बातचीत करके मामला शांत कराया। फिलहाल इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो गए हैं। Greater Noida News

हंसी के ठहाके लगाकर मनाया 10वां वार्षिक दिवस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post