Tuesday, 26 November 2024

ना PF कटता है ना ही मिला जॉइनिंग लेटर, चाइल्ड PGI के सामने स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड हेल्थ केयर में प्रीमियर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट (Premier Post…

ना PF कटता है ना ही मिला जॉइनिंग लेटर, चाइल्ड PGI के सामने स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड हेल्थ केयर में प्रीमियर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट (Premier Post Graduate Institute) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां तैनात एक- दो नहीं बल्कि 250 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल कर रहे हैं। इन कर्मियों के धरने में बैठने की वजह है, वेतन में बढ़ोत्तरी ना हो और अन्य मांगों को पूरा करना। आपातकालीन सेवाओं के स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल हड़ताल का हिस्सा नहीं बने हैं। धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि, पिछले 6 साल से उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए जा रहे इस हड़ताल के कारण पीजीआई की स्वास्थ्य सेवाएं काफी प्रभावित हो रही है। ऐसे में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वादे करके मुकर गई एजेंसी

चाइल्ड PGI के सामने धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि, एजेंसी द्वारा शुरूआत में हर साल 5% वेतन में बढ़ोत्तरी किए जाने का वादा किया गया लेकिन अब तक वेतन नहीं बढ़ी है। अस्पताल प्रबंधन को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। 6 साल बाद भी न उनकी सैलरी बढ़ी और न ही ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। इस संबंध में एजेंसी और अस्पताल प्रबंधन को कई बार पत्र लिखा गया और आश्वासन भी मिला। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही हुई, मजबूरन हमें हड़ताल करना पड़ा है।

6 साल बाद भी ज्वाइनिंग लेटर का कुछ पता नहीं

चाइल्ड PGI में फार्मासिस्ट पद पर तैनात सुमित कहते है कि, हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है। हमसे कहा गया था कि हर साल सैलरी 5% बढ़ेगी, लेकिन छह साल से नहीं बढ़ी है, न हमारा PF कटता है ना ही जॉइनिंग लेटर दिया जा रहा है। जॉइनिंग लेटर देंगे तो पता चलेगा हमारी सैलरी कितनी है? चाइल्ड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट में इस समय एजेंसी के माध्यम से 140 टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वॉय आदि कार्यरत हैं। संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के अलावा अस्पताल में 60 से अधिक स्थायी कर्मचारी भी कार्यरत हैं।

ऐसे में संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद स्थायी कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। और मांग पूरी नहीं होने पर आपातकालीन सेवाओं के स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में शामिल होने की बात कही है। हड़ताल के चलते पीजीआई की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। जिससे आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Noida News

ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post