Thursday, 12 December 2024

दर्दनाक : शादी में बाधा बने परिजन, प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

UP News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक…

दर्दनाक : शादी में बाधा बने परिजन, प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

UP News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी जोड़े से ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि परिजन दोनों के रिश्ते से नाखुश थे। ऐसे में दोनों ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी  के मुताबिक, ये पूरी घटना सैनी थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा गांव के पास की बताई जा रही है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा कि परिजनों को दोनों के मिलने-जुलने से काफी दिक्कत थी जिससे परिजनों ने दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में प्रेमी युगल ने मौत को चुना और मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। मामले की सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखता था प्रेमी जोड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 20 वर्षीय शनि और 18 वर्षीय उमा के रूप में की गई है। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे। जिसके कारण उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे और उनके मिलने-जुलने पर रोक लगा दी थी। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए।

पुलिस कर रही मामले की जांच UP News

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों की पहचान की। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में डीएसपी ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में चर्चा है कि शादी में जातिगत रुकावटों के कारण दोनों ने यह कदम उठाया। इस घटना ने समाज में मौजूद जातिगत भेदभाव और इसकी त्रासदी पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। UP News

ठगों के निशाने पर बेरोजगार, अपराधी चला रहा था ठगी का कारोबार, अब हुआ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post