Sunday, 15 December 2024

ठगों के निशाने पर बेरोजगार, अपराधी चला रहा था ठगी का कारोबार, अब हुआ गिरफ्तार

UP News : आजकल जालसाजों ने लोगों को चूना लगाकर बैंक खाता साफ करने के कई तरीके अपनाने शुरू कर…

ठगों के निशाने पर बेरोजगार, अपराधी चला रहा था ठगी का कारोबार, अब हुआ गिरफ्तार

UP News : आजकल जालसाजों ने लोगों को चूना लगाकर बैंक खाता साफ करने के कई तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में कोई न कोई हर दिन जालसाजों के चंगुल में फंसता हुआ नजर आ रहा है। साइबर क्राइम को बढ़ता देख पुलिस भी सतर्क हो गई है और आरोपियों को एक-एक करके हिरासत में ले रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी से आया है। जहां लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बेरोजगारों से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 24 पासपोर्ट, अवैध तमंचा, कारतूस, कार और 6800 कैश बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

लम्बे समय से फरार चल रहा था आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, शातिर ठग की पहचान रेहान उल्ला के नाम से की गई है जो करारी थाना के अमीनपुर संवरो गांव का रहने वाला है। आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे लाखों रुपये की ठगी करता था। बताया जा रहा है कि शातिर आरोपी के खिलाफ करारी थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं और यह लंबे समय से फरार चल रहा था। बुधवार को एक मुखबिर की सूचना पर करारी पुलिस ने किनहाई नदी के पास से चालाक आरोपी को धर दबोचा, और उसके पास से 1 तमंचा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, 6800 रुपये कैश और मारूती सुजुकी रिट्ज कार जब्त कर लिया।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले पर DSP ने बताया कि, पुलिस द्वारा रेहान उल्ला नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो थाना करारी का रहने वाला है। अपराधी पर आरोप है उसने कई बेरोजगारों को अपना निशाना बनाकर उनको विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की। शख्स पर पहले से दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। UP News

रिटायर्ड कर्नल से लाखों की ठगी, जानें कैसे हुआ ठग का खाता सीज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post