Sunday, 5 January 2025

नोएडा में एक साथ 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Noida News : कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती है और धरती पर विवाह के बंधन में परिवर्तित होती…

नोएडा में एक साथ 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Noida News : कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती है और धरती पर विवाह के बंधन में परिवर्तित होती है। यह कहावत मंगलवार को नोएडा में चरितार्थ हुई। जनपद गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में एक साथ 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नवयुवक मित्र मंडल, नोएडा की अगुवाई में इस सामूहिक विवाह में नोएडा के हजारों लोग गवाह बने।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल आयोजन

इस समारोह में पूर्व विधायक व पूर्व महिला अध्यक्षा बिमला बाथम, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग शामिल होकर वर-वधुओं को अपनी शुभकामनाएं दी। नव युवक मित्रमंडल, नोएडा के सौजन्य से सेक्टर-19 स्थित बारात घर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव दीपक गोयल व सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष बंसल व चिंकू गुप्ता, रितिक गोयल कमेटी मेम्बर का अथक प्रयास सराहनीय रहा, जिसके प्रतिफल निर्धन परिवार के 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंध सके।

वर-वधुओं ने एक-दूसरे के गले में जयमाला डाला

Noida News

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम 13 दूल्हों को सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर से वैधानिक तरीके से सुसज्जित रथ पर सवार करके बैंडबाजों के साथ बारात घर सेक्टर-19 पर पहुंचाया गया, जहां शहर के पहले से मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्यता पूर्वक स्वागत किया गया। इसके पश्चात वर-वधुओं ने एक-दूसरे के गले में जयमाला डालकर एक दूजे का साथी होना स्वीकार किया।

वर-वधुओं के लिए 84 प्रकार के उपहार

नवयुवक मित्र मंडल,नोएडा ने इस मौके पर वर-वधुओं के लिए 84 प्रकार के उपहार की व्यवस्था की थी, जिसमें बेड, आलमारी, कूलर, डिनर सेट, सिलाई मशीन, साड़ी, पैंट-शर्ट, सूटकेश, चूल्हा-सिलेंडर, कुकर-कड़ाही, मंगलसूत्र, पायल, चुटकी, कोका, गद्दा, तकिया, बाल्टी सहित अन्य घरेलू सामान और वधुओं के लिए श्रृंगार के सामान शामिल रहे। Noida News

संभल में हिंदुओं का पलायन : अब मिला 200 साल पुराना दूसरा मंदिर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post