Friday, 20 December 2024

महाकुंभ स्पेशल: स्पाइसजेट की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, चलेंगी स्पेशल फ्लाइट्स

महाकुंभ स्पेशल (प्रयागराज): उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में इस समय महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही…

महाकुंभ स्पेशल: स्पाइसजेट की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, चलेंगी स्पेशल फ्लाइट्स

महाकुंभ स्पेशल (प्रयागराज): उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में इस समय महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इन्हीं तैयारी के बीच अब स्पाइसजेट एयरलाइंस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। खबरों के मुताबिक स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स उड़ाने का फैसला किया है।

महाकुंभ में उड़ेगी स्पाइसजेट की स्पेशल फ्लाइट:

जैसा कि सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम तट पर साल 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी। पूरे 1 महीने तक यानी फरवरी महीने के आखिरी तक कुंभ नगरी में महाकुंभ की धूम रहेगी।

महाकुंभ के दौरान सिर्फ भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए सिटी में खास आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा यातायात में कोई असुविधा न हो इसके लिए स्पेशल बसें और ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी बीच अब स्पाइसजेट एयरलाइंस की तरफ से भी बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

खबरों के मुताबिक एयरलाइंस कंपनी ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट उड़ाने का फैसला लिया है।

12 जनवरी से शुरू होगी स्पाइसजेट की स्पेशल फ्लाइट्स:

स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने जानकारी दी है कि खास महाकुंभ के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज तक स्पेशल फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं। ये उड़ानें 12 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी। इनके चलते लाखों तीर्थयात्रियों को लाभ मिलने के आसार हैं। कंपनी ने कहा कि सिर्फ स्पाइसजेट ही अहमदाबाद से प्रयागराज तक नॉन स्टॉप फ्लाइट्स संचालित कर रही है।

महाकुंभ पर केमिकल खतरे की दस्तक! अस्पतालों में तैयार हो रहे स्पेशल वार्ड

Related Post