Wednesday, 8 January 2025

‘नमो भारत’ में सफर करने वालों के लिए स्पेशल स्कीम, मिलेगी 10 फीसदी छूट

NCRTC : दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस (Regional Rapid Transit System) कॉरिडोर के तहत चलने वाली नमो भारत ट्रेन अब यात्रियों के लिए…

‘नमो भारत’ में सफर करने वालों के लिए स्पेशल स्कीम, मिलेगी 10 फीसदी छूट

NCRTC : दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस (Regional Rapid Transit System) कॉरिडोर के तहत चलने वाली नमो भारत ट्रेन अब यात्रियों के लिए और भी खास हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा शुरू की गई एक नई स्कीम के तहत, ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के जरिए टिकट खरीदने पर यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही लॉयल्टी प्वाइंट्स प्रोग्राम का भी फायदा मिलेगा जिससे यात्रा और भी आसान और किफायती हो जाएगी।

यात्रियों को मिलेंगे कई फायदे

नमो भारत ट्रेनें दिल्ली-मेरठ RRTS के अंतर्गत मेरठ साउथ से लेकर साहिबाबाद तक चल रही हैं। यह सेवा जल्द ही दिल्ली के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्ट की जाएगी। इन ट्रेनों में सफर करना आरामदायक के अलावा अब यात्रियों को कई फायदे भी मिलेंगे।NCRTC द्वारा शुरू की गई ‘लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम’ के तहत, नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, और हर 1 रुपये के खर्च पर 1 पॉइंट मिलेगा, जिसका मूल्य 0.10 रुपये (10 पैसे) होगा। इन पॉइंट्स को बाद में टिकट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब सफर करना होगा आसान

इस पहल का एक और बड़ा लाभ यह है कि इससे कागज रहित टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा। RRTS कनेक्ट ऐप के माध्यम से यात्री डिजिटल क्यूआर टिकट का उपयोग कर सकेंगे, जिससे यात्रा में आसानी होगी और कागज का इस्तेमाल भी कम होगा। यदि आप RRTS कनेक्ट ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको 50 रुपये मिलेंगे जो कि 500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर होंगे। इसके अलावा, यदि आप किसी नए उपयोगकर्ता को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं तो आपको 500 लॉयल्टी पॉइंट्स मिल सकते हैं।

यह ऑफर किसे मिलेगा ?

आपकी ये खुशखबरी के लिए ये बता दें कि, यह ऑफर सभी यात्रियों के लिए है जो नमो भारत ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं और ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से टिकट खरीदते हैं। इसके माध्यम से यात्रियों को छूट तो मिलेगी ही इसके अलावा लॉयल्टी पॉइंट्स भी प्राप्त होंगे, जिनका इस्तेमाल भविष्य में यात्रा के लिए किया जा सकेगा।

भारतीय महिला टीम ने रचा बड़ा इतिहास, बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर जीता खिताब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post