Saturday, 4 January 2025

सीएम स्वरोजगार योजना से सैकड़ों युवा बने उद्यमी

Noida News : अब तक सीएम स्वरोजगार योजना से सैकड़ों युवा उद्यमी बन चुके हैं। जिले के युवा, मुख्यमंत्री युवा…

सीएम स्वरोजगार योजना से सैकड़ों युवा बने उद्यमी

Noida News : अब तक सीएम स्वरोजगार योजना से सैकड़ों युवा उद्यमी बन चुके हैं। जिले के युवा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमवाईएसवाई) में रुचि ले रहे हैं। हाल यह है कि तीन साल में 100 से अधिक युवाओं ने इसमें आवेदन किया है। इसमें 98 युवाओं को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से करीब 4.61 करोड़ रुपये ऋण मिला है। और ये 98 युवा उद्यमी बन चुके हैं।

आकड़ों की नजर में युवा उद्यमी

उद्योग विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक साल 2022-23 में योजना के तहत 30 युवाओं को एक करोड़ चार लाख रुपये की मदद दिलाई गई। इसी तरह 2023-24 में 35 युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए एक करोड़ 63 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। वहीं वर्ष 2024-25 में अभी तक 33 युवाओं को योजना के तहत एक करोड़ 94 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया।

योजना के तहत कितना मिलता है ऋण

युवाओं को सीएम स्वरोजगार योजना के तहत कितना मिलता है ऋण, यह जानना बहुत जरूरी है। इस सीएम स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए युवाओं को 25 लाख रुपये तक और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ही युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा करना है, ताकि वे समाज और देश में अपना योगदान बढ़-चढ़कर दे सकें।

युवा दूसरों को भी रोजगार दे रहे

अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत तक सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। यह राशि उद्योग के लिए 3 साल में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने 4.61 करोड़ रुपये ऋण दिया जाता है। स्वरोजगार योजना के तहत आवेदकों की संख्या में हर साल इजाफा देखने को मिला है। तीन साल में 100 से अधिक आवेदन मिले हैं, जिनमें से से 98 लोगों को 4.61 करोड़ ऋण दिया गया है। युवा उद्यम शुरू कर सैकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।Noida News

योजना का लाभ लेने के लिए क्या चाहिए योग्यताएं

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदनकर्ता का प्रदेश का स्थायी निवासी होना और हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योजना का लाभ उन्हें को मिलेगा, जो किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के डिफॉल्टर नहीं है। आईटीआई और पॉलीटेक्निक जैसे तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाती है। Noida News

किसानों ने यीडा के अफसरों के सामने रखी मांगें, जानें क्या

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post