Sunday, 5 January 2025

जब बैलगाड़ी से खींचना पड़ा फेरारी को, जानें क्यों

Condition Of Ferrari : लोगों को समुद्र और रेत के बीच लग्जरी कार खड़ी करना आकर्षक तो लगता है, लेकिन…

जब बैलगाड़ी से खींचना पड़ा फेरारी को, जानें क्यों

Condition Of Ferrari : लोगों को समुद्र और रेत के बीच लग्जरी कार खड़ी करना आकर्षक तो लगता है, लेकिन यह कई बार मुश्किल में डाल सकता है। मुंबई से आए दो पर्यटकों ने फेरारी के साथ बीच का आनन्द लेने के लिए बीच पर सुबह के समय घुमने का प्लान बनाया और जैसे ही उन्होंने अपनी कार को रेत पर चलाया, वह जल्दी ही रेत में धस गई और कई प्रयासों के बावजूद कार को बाहर नहीं निकाला जा सका। यह वाकया रायगढ़ के रेवदांडा बीच में देखने को मिला, जहां एक फेरारी कैलिफोर्निया टी रेत में फंस गई। जिसे बाद में बैलगाड़ी बुलवाकर उसे खींच कर निकाला गया।

मदद के लिए बुलाया स्थानीय बैलगाड़ी चालक

जब किसी भी तरह से रेत से फेरारी नहीं निकाली जा सकी तो स्थिति बिगड़ते देख कार के मालिकों ने स्थानीय बैलगाड़ी चालक से मदद की गुहार लगाई। स्थानीय बैलगाड़ी चालक मदद के लिए तैयार हो गया। बैलगाड़ी के चालक ने फेरारी को एक रस्सी से बांधकर अपनी बैलगाड़ी से जोड़ लिया। इसके बाद बैलगाड़ी के बल से लग्जरी कार को बड़ी आसानी से रेत से बाहर खींच लिया गया। यह दृश्य देखने वाले लोगों के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि एक बैलगाड़ी ने हाई टेक्निक वाली फेरारी को बड़ी सरलता से बाहर निकाला। लोग इस नजारे का भरपूर आनंद ले रहे थे।

अजीबो-गरीब रेस्क्यू वीडियो हुआ वायरल

इस अजीबोगरीब रेस्क्यू का वीडियो इस बात का उदाहरण बना कि कभी-कभी आधुनिकता और तकनीक को पारंपरिक तरीकों के सामने हार माननी पड़ती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लोगों ने कार की लग्जरी और बैलगाड़ी के बीच के विरोधाभास पर मजाक भी किया। यह घटना यह भी दशार्ती है कि रेत पर गाड़ी चलाना कितना जोखिमपूर्ण हो सकता है। रेत के मुलायम सतह पर गाड़ी आसानी से फंस सकती है और उस पर फिर गाड़ी निकालना एक चुनौती बन जाता है। रेवदांडा बीच पर यह घटना एक चेतावनी बन कर उभरी है कि बीच पर वाहन चलाते समय सतर्क रहना जरूरी है, खासकर जब आप वहां के इलाके से परिचित नहीं होते। वर्ना ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा।

बॉलीवुड की मानसिकता से निराश अनुराग कश्यप का मुंबई छोड़ने का फैसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post