Tuesday, 7 January 2025

पुलिस की गिरफ्त में BJP युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष, थाने के बाहर समर्थकों ने की नारेबाजी

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में BJP युवा मोर्चा के पदाधिकारी अनुज कसाना को गैंगस्टर एक्ट के…

पुलिस की गिरफ्त में BJP युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष, थाने के बाहर समर्थकों ने की नारेबाजी

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में BJP युवा मोर्चा के पदाधिकारी अनुज कसाना को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उनके समर्थक थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। यह पूरी घटना बुधवार देर शाम की है जब खोड़ा पुलिस ने अनुज कसाना को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी से नाराज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को इंदिरापुरम थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार हुए अनुज कसाना

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि अनुज कसाना को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना था कि इस गिरफ्तारी में कोई सच्चाई नहीं है और यह पूरी कार्रवाई गलत है। बीजेपी युवा मोर्चा के एक प्रमुख पदाधिकारी सचिन डेढ़ा ने बताया कि, अनुज कसाना को इंदिरापुरम थाने नियमित सत्यापन के लिए बुलाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बिना किसी स्पष्ट कारण के गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने क्यों की कार्रवाई?

वहीं, ACP इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से कानून के अनुसार थी। उन्होंने बताया कि, अनुज कसाना और उनके भाई अमित कसाना के खिलाफ पहले से ही खोड़ा पुलिस स्टेशन में दो आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें गोलीबारी और जबरन वसूली के आरोप थे। इन मामलों के चलते ही पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रदर्शनकारियों ने पांच घंटे से अधिक समय तक थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। इस दौरान सदर से बीजेपी विधायक ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। विधायक के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी थाने से लौटे और मामला शांत हुआ। Ghaziabad News

कोहरे ने दिल्ली-NCR को कैद में लपेटा, देरी से चल रही कई ट्रेनें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post