Friday, 10 January 2025

लॉस एंजेलिस की आग से बाल-बाल बची नोरा फतेही, स्टोरी शेयर कर दी जानकारी

Los Angeles Fire: कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलिस इस समय भीषण आग की चपेट में है। लॉस एंजेलिस के जंगलों में…

लॉस एंजेलिस की आग से बाल-बाल बची नोरा फतेही, स्टोरी शेयर कर दी जानकारी

Los Angeles Fire: कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलिस इस समय भीषण आग की चपेट में है। लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अब शहर तक पहुंच चुकी है, इस आग की चपेट में अब तक हजारों मकान आ चुके हैं। मंगलवार को लगी ये आग धीरे-धीरे शहर की तरफ बढ़ रही है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह से कंट्रोल नहीं किया जा सका है। इसी पर बीच इंडियन एक्ट्रेस नोरा फतेही से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

दरअसल नोरा इन दिनों कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में ही थी। लेकिन भीषण आग से अपनी जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा। नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि लॉस एंजेलिस के जिस होटल में वह रुकी हुई थी, खतरे को देखते हुए उस होटल को खाली कर दिया गया। उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि – “मैं एलए में हूं, जंगलों में लगी आग भीषण है। मैनें ऐसा पहले कभी नहीं देखा है। हमें अभी होटल खाली करने का ऑर्डर मिला है। मैनें अपना सामान पैक कर लिया है और जल्द ही इस इलाके से निकलकर एयरपोर्ट के इलाके में जाउंगी क्योंकि मेरी आज फ्लाइट है। आशा करती हूं की मैं फ्लाइट पकड़ सकूं। आशा करती हूं फ्लाइट कैंसिल ना हो क्योंकि ये बेहद डरावना है। मैं आशा करती हूं लोग सेफ हों।”

लॉस एंजेलिस से सुरक्षित वापस आई नोरा फतेही:

लॉस एंजेलिस से सेफ निकालने के बाद नारा ने एक इंस्टा स्टोरी अपडेट की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस से बताया है कि फाइनली वो डेंजर जोन से बाहर निकल चुकी हैं। फ्लाइट के वीडियो पोस्ट में नोरा ने कैप्शन डाला है कि – “आशा करती हूं कि सब सेफ हो”‘।

खबरों के मुताबिक लॉस एंजेलिस में लगी आग की चपेट में अब तक 1500 से ज्यादा घर आ चुके हैं। 70 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके घरों से बाहर निकाल दिया गया है। इस आग की चपेट में कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बंगले भी आ गए हैं। जंगल की ये आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है।

कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग, लाखों की जिन्दगी तहस-नहस

 

Related Post