Saturday, 25 January 2025

गुर्जर समाज के अनेक सितारे जुटे एक ही मंच पर

Gurjar Samaj : गुर्जर समाज दुनिया भर का एक प्रसिद्ध समाज है। दुर्भाग्य से इतिहासकारों ने गुर्जर समाज के साथ…

गुर्जर समाज के अनेक सितारे जुटे एक ही मंच पर

Gurjar Samaj : गुर्जर समाज दुनिया भर का एक प्रसिद्ध समाज है। दुर्भाग्य से इतिहासकारों ने गुर्जर समाज के साथ बड़ा अन्याय किया है। गुर्जर समाज के साथ हुए अन्याय के कारण ही गुर्जर समाज को उसकी वास्तविक पहचान से वंचित रखा गया। अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे गुर्जर समाज के कुछ उत्साहित युवक-युवतियों ने गुर्जर समाज की प्रतिष्ठा को व्यापक स्तर पर स्थापित करने का अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत “मंच 5.0 गुर्जर लेखक सम्मेलन” का शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में गुर्जर समाज के अनेक सितारे एक ही “मंच” पर नजर आए।

अनोखा प्रयोग कर रहे हैं गुर्जर समाज के युवा

गुर्जर समाज के साहित्य तथा गुर्जर समाज के इतिहास को गौरव प्रदान करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया गया है। इसी कड़ी में मंच 5.0, वार्षिक गुर्जर लेखक सम्मेलन के पांचवें संस्करण का दिल्ली के जवाहर भवन में आयोजन हुआ जिसमें कई गुर्जर लेखकों, कवित्रियों और साहित्य प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंच गुर्जर राइटर्स ग्रुप द्वारा आयोजित इस वर्ष की थीम “From Criminalization to Creation: Gurjar Writers Redefining Their Own Stories” ने गुर्जर समुदाय की पहचान के परिवर्तन और साहित्य एवं कला में इसके समृद्ध योगदान को उजागर किया। इस कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के नवोदित और अनुभवी कवियों और लेखकों ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिए। आयोजन समिति के सदस्यों – संजू बिधूड़ी, दीपिका भाटी, गगनदीपसिंह बिधूड़ी, संकेतन चंदिला और बिंदु रोमी गुर्जर ने गुर्जर साहित्यिक धरोहर को पुनः खोजने और उसके बारें में समाज में जागरूकता फ़ैलाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि समाज ने अक्सर गुर्जर समुदाय को हाशिये पर रखा है और विजय सिंह पथिक, मुल्तान सिंह वर्मा, पी.डी. गुर्जर, आर.पी. खटाना, मल्कियत सिंह जिंदाद और जावेद राही जैसे उल्लेखनीय गुर्जर लेखकों के अद्वितीय योगदान को अनदेखा किया गया है। मंच 5.0 में जहां मोनिका भड़ाना, एक युवा पर्वतारोही और साहसिक खेल उत्साही, ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं राहुल गुर्जर ने न केवल अपनी कविताओं से, बल्कि अपनी अद्भुत बीटबॉक्सिंग प्रदर्शन से भी साथी लेखकों का दिल जीत लिया।

खूब सराहा गया गुर्जर लेखक सम्मेलन को

प्रसिद्ध कवि धर्मवीर धर्म ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा, “मंच टीम का यह उपक्रम सराहनीय है। ठहाके, मस्ती, आनंद, उत्साह और इसी बीच कविता – यह ऐसा संगम है जिसका कोई विकल्प नहीं है।” मुख्य अतिथियों, मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच खविंदर सिंह और मशहूर गायक मनोज खटाना ने मंच 5.0 की प्रशंसा की। उन्होंने गुर्जर लेखकों और उनके साहित्य को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के मंचों की आवश्यकता पर जोर दिया, जो समुदाय को अपनी सांस्कृतिक और रचनात्मक विरासत को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के प्रायोजक गैर-लाभकारी संगठन ‘जीएसपी’ के संस्थापक सदस्य प्रतीक पंवार ने इस पहल का समर्थन करने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “गुर्जर समुदाय की साहित्यिक आवाज़ों को संरक्षित और प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है, जो लंबे समय से अनदेखी की गई हैं।”

इन गुर्जर प्रतिभाओं की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में अन्नू भड़ाना, मनीष पोसवाल, हार्वे तंवर, सुमीर भाटी, बसंत ढेढ़ा, तनुज भाटी, राजीव विकल, मोनिका पोसवाल, भागमल गुर्जर, मनवेन्द्र मोटला, उपासना खटाना, राहुल बंसल, कपिल भाटी, रोहित अज्ञानी, संजना भाटी, सचिन भाटी, सोनम बैंसला और गरिमा नगर ढेढ़ा सहित कई प्रमुख प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफल समाप्ति के साथ, मंच टीम ने गुर्जर साहित्य के प्रति जागरूकता फैलाने और भावी पीढ़ियों के लेखकों को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। Gurjar Samaj

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेम कहानी है बहुत खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post