Wednesday, 15 January 2025

बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कल, ये सदस्य रहेंगे उपस्थित

Greater Noida News : जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल आयोजित किया…

बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कल, ये सदस्य रहेंगे उपस्थित

Greater Noida News : जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नागर ने दी। बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नागर ने बताया कि जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल (15 जनवरी 2025) को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

सदस्यों को दिलाई जाएगी शपथ

इस कार्यक्रम में नाम निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा गौतमबुद्ध नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनीश सक्सेना उपस्थित रहेंगे।

ये सदस्य रहेंगे उपस्थित

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, दादरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजपाल नागर, पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना, बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतबीर गुर्जर, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा विधान, परिषद सदस्य मेरठ धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री वेदराम भाटी तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य अनिल अवाना सहित बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्य व अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे। Greater Noida News

जब नोएडा में एक ही मंच पर नजर आए सभी दलों के नेता, मौका था बहुत ही खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post