Tuesday, 28 January 2025

सनातन धर्म अपना रहे युवा, ‘इंजीनियर बाबा’ और हर्षा बनी नज़ीर

Mahakumbh 2025 : आज के दौर में सनातन धर्म और संस्कृति का आकर्षण लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।…

सनातन धर्म अपना रहे युवा, ‘इंजीनियर बाबा’ और हर्षा बनी नज़ीर

Mahakumbh 2025 : आज के दौर में सनातन धर्म और संस्कृति का आकर्षण लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसका एक बेहद बड़ा उदाहण है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु।  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश में स्थापित एंकर, मॉडल और इंजीनियर जैसे पेशेवर पहुंच रहे हैं और भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। महाकुंभ मेला के कई वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं। जो इसका जीता जागता उदाहरण है।

युवा हो रहे सनातन की ओर आकर्षित

आज के समय में जब पेशेवर जीवन की चुनौतियां बढ़ती जा रही है, ऐसे में कई युवा अब भारतीय सनातन संस्कृति और अध्यात्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ग्लैमर इंडस्ट्री, मॉडलिंग, एंकरिंग, इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर क्षेत्रों में काम करने वाले लोग अब खुद को भारतीय परंपराओं और आत्मिक शांति के लिए समर्पित कर रहे हैं। इसका बड़ा बदलाव महाकुंभ मेला में देखने को मिला है।

उत्तराखंड की हर्षा रिछारिया इसका एक प्रमुख उदाहरण हैं। हर्षा ने विदेशों में ग्लैमर की दुनिया में खूब नाम कमाया, लेकिन इसके बाद भी उनका मन शांति की तलाश करता रहा जिसके बाद उन्होंने सनातन धर्म को अपना बना लिया। इंटरनेट पर चर्चाओं का विषय बन चुकी हर्षा कहती हैं कि, ‘प्रोफेशनल लाइफ में दिखावा और आबंडर से भरी जिंदगी  ने मुझे थका दिया था। जब मैंने महसूस किया कि असली सुख और शांति केवल सनातन धर्म की शरण में ही मिल सकती है, तो मैंने स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा ली।

 

‘इंजीनियर बाबा’ भी चर्चाओं में

इसी तरह, IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र अभय सिंह, जिन्हें अब ‘इंजीनियर बाबा’ के नाम से जाना जाता है, भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को विज्ञान और अध्यात्म के बीच के गहरे संबंध को समझा रहे हैं। बाबा जी ने एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में अपने गहन ज्ञान का उपयोग करते हुए, कॉपी और डायग्राम के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवन और अध्यात्म का महत्व समझाया। इंजीनियर बाबा ने कहा, साइंस केवल भौतिक जगत को समझाने का माध्यम है लेकिन इसका गहन अध्ययन हमें अध्यात्म की ओर ले जाता है। जो व्यक्ति जीवन को पूर्ण रूप से समझ लेता है वह अंततः आध्यात्म की गोद में चला जाता है। Mahakumbh 2025

 

मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post