Tuesday, 5 November 2024

Hair Fall बालों को झड़ने से रोकने लिए सबसे सस्ता और अचूक उपाय

Hair Fall : बालों का झड़ना (Hair Fall) एक ऐसी समस्या है जो लोगों की चिंता बढ़ा सकती है। महिलाओं…

Hair Fall बालों को झड़ने से रोकने लिए सबसे सस्ता और अचूक उपाय

Hair Fall : बालों का झड़ना (Hair Fall) एक ऐसी समस्या है जो लोगों की चिंता बढ़ा सकती है। महिलाओं के साथ साथ यह समस्या पुरुषों (Hair Fall) में भी देखने को मिल रही है। अब तो युवा भी बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। बहुत सारे लोग बालों को नुकसान पहुंचने के डर से बाजार में मौजूद प्रॉडक्ट या अन्य दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को प्राकृतिक रुप से बालों को झड़ने से बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों की मदद लेने की सलाह दी जाती है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि ऐलावीरा का प्रयोग करके कैसे बालों को झड़ने से रोका जा सकता है।

स्किन और बालों को मॉश्चराइज़र के तौर पर पोषण देने वाला एलोवेरा जेल बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। इसी तरह यह हेयर फॉल की समस्या को भी कम करता है। हेयर फॉल से परेशान लोगों को अपने स्कैल्प में एलोवेरा जेल लगाने की सलाह चिकित्सक देते हैं, क्योंकि इससे हेयर फॉल की समस्या से धीरे-धीरे राहत मिल सकती है।

एलोवेरा के इस्तेमाल का तरीका
एलोवेरा की एक बड़ी पत्ती लें। इसे बीच में से काट लें और पत्तियों के बीच मौजूद जेल को किसी कटोरी में निकाल लें।

अब इस जेल में 2-3 चम्मच सादा पानी मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक पतला-सा पेस्ट तैयार करें।

इस पेस्ट को सिर की त्वचा यानि स्कैल्प पर अच्छी तरह फैलाएं।

इसके बाद हल्के हाथों से पूरे सिर और बालों की जड़ों की मालिश करें। 10 मिनट तक मसाज करने के बालों को बटोरकर एक जूड़ा बना लें। एलोवेरा पेस्ट को बालों में घंटेभर के लिए यूं ही लगा रहने दें, फिर, साधारण तरीके से शैम्पू करें।

हर दूसरे दिन इस तरह से एलोवेरा जेल से सिर की मसाज करें।

Related Post