Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 16 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News:
समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कोहरे से शून्य हुई दृश्यता, आवागमन मुश्किल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में बुधवार को घने कोहरे और ठंड का कहर बरपा। अधिकतम तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। दृश्यता शून्य रहने की वजह से काफी परेशानी रही। वहीं, शाम को हुई हल्की बूंदाबादी ने ठंड को और बढ़ाने का काम किया। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हवाएं चलने से गलन का अहसास हुआ। बुधवार सुबह की शुरुआत ठंड और घने कोहरे से हुई। जो अब तक का सबसे घने कोहरे वाला दिन साबित हुआ। करीब आधे दिन तक कोहरा छाया रहा। दोपहर करीब तीन बजे हल्की धूप निकली। लेकिन थोड़े समय के बाद ही गायब हो गई। सर्दी का सितम फिर से शुरू हो गया। शाम होते-होते सर्दी और बढ़ गई। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री रहा। वहीं बुधवार को यह गिरकर 15.6 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से 7.8 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी ऐसे ही हालात रहेंगे। घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है। तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “उड़ान से तीन माह पहले एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का कार्य पूरा” यमुना प्राधिकरण ने स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के तहत उड़ान से पहले कार्यों को पूरा कर तैयार की रिपोर्ट, शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रस्तावित उड़ान की तारीख से तीन महीने पहले ही राज्य सरकार की ओर से किए जाने वाले यात्री सुविधाओं के काम पूरे कर लिए गए हैं। यमुना तट पर बने रेनीवेल से पानी आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके अलावा बिजली आपूर्ति सुचारू होने के साथ ही इंटरचेंज के जरिये सड़क मार्ग से एयरपोर्ट तक पहुंचने का मार्ग सुगम बना दिया गया है। यमुना प्राधिकरण ने स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के तहत पूरे हुए इन कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर ली है। अहम यह है कि एयरपोर्ट के चारों चरण के लिए आवश्यक यात्री सुविधाओं को पूरा करने के हिसाब से निर्माण कार्य कराए गए हैं।
एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के तहत यमुना प्राधिकरण को सड़क, पानी और बिजली की सुविधा देने की जिम्मेदारी दी गई थ्।इसके तहत विमान सेवा शुरू होने से पहले यहां बिजली, पानी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य पूरा कर दिया गया है। एयरपोर्ट के पहले चरण में सालाना 1.20 करोड़ यात्रियों के सफर करने की पहुंचने के आसार हैं। वहीं चौथे चरण तक यात्रियों की संख्या बढ़कर सात करोड़ सालाना पहुंचने की संभावना जताई गई है।
Hindi News:
Noida News: अमर उजाला ने 16 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “महाकुंभ जाने वाले बुजुर्गों का ख्याल रखेंगे परिचालक” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ जाने में बुजुर्ग तीर्थयात्री को कई दिक्कत न हो, इसके लिए रोडवेज ने बस परिचालकों को निर्देश दिया है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और चालकों की फिटनेस सुनिश्चित करने के ड्राइवरों का मेडिकल टेस्ट भी करा रहा है। चालकों-परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सर्दी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में परिचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि आने वाले यात्रियों से कैसे व्यवहार करना है। वरिष्ठ नागरिकों का खास ख्याल महाकुंभ रखना है, ताकि महाकुंभ में जाने या वहां से आने के दौरान उन्हें असुविधा न हो।
सेक्टर-23 स्थित गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बसों की बुकिंग शुरू हो गई है। 25 जनवरी को पहली बस महाकुंभ के लिए रवाना करने की संभावना है। उससे पहले चालकों-परिचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बढ़ती सर्दी और लंबी दूरी को देखते हुए चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत 9 जनवरी से नोएडा डिपो से की गई थी। ग्रेटर नोएडा में भी चालकों का परीक्षण कराया जाएगा। इसमें उनका ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और आंखों की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा उन्हें महाकुंभ के दौरान बढ़ी भीड़ और यातायात प्रबंधन से निपटने के लिए विशेष निर्देश भी दिए गए हैं। चालकों को तनाव प्रबंधन और लंबी यात्राओं के दौरान सतर्कता बनाएं रखने के उपाय बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी चालक या परिचालक में स्वास्थ्य संबंधी समस्या मिलती है तो उसे उचित चिकित्सा सहायता और विश्राम प्रदान किया जाएगा।
समाचार दैनिक जागरण से
Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 16 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “ठंड से राहत के आसार नहीं, प्रदूषण भी बढ़ा”, बुधवार को नोएडा का एक्यूआइ 283 दर्ज, शहर में 17 से 21 जनवरी तक घने कोहरे के आसार, शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि एक सप्ताह तक ठंड से राहत के आसार नहीं है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को बूंदाबांदी के आसार हैं। मंगलवार की देर रात छाया घना कोहरा बुधवार दोपहर बाद छंट सका। शहर में प्रदूषण का स्तर भी बीते 24 घंटों में बढ़ गया है। बुधवार को नोएडा का एक्यूआइ 283 अंक दर्ज हुआ। बीते 24 घंटों में नोएडा के एक्यूआइ में 31 अंक की वृद्धि हुई। इसमें सेक्टर-62 का एक्यूआइ 353 व सेक्टर-एक का 335 अंक बेहद खराब स्थिति में दर्ज हुआ। सेक्टर-125 व’ सेक्टर-116 का एक्यूआइ भी 200 अंक से अधिक खराब स्थिति में रहा। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 215 अंक दर्ज हुआ। नालेज पार्क-5 का एक्यूआइ 254 अंक सर्वाधिक दर्ज हुआ। बुधवार को घने कोहरे व ठंड से कंपकंपी छूटती रही। बुधवार को अधिकतम तापमान 18 सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। बूंदाबांदी के आसार के बीच दिन के तापमान में बुधवार की अपेक्षा एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हो सकती है। न्यूनतम तापमान में चार डिग्री वृद्धि का अनुमान मौसम विभाग को है। 17 से 21 जनवरी तक घने कोहरे के आसार हैं।
Noida News: दैनिक जागरण के 16 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “हाइब्रिड मोड पर चलेगी नौ से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार से शुरू हो गया, लेकिन ठंड का सितम अभी भी जारी है। वायु की खराब गुणवत्ता और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने नौ से 12वीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले कक्षाओं के संचालन के समय में भी बदलाव कर सुबह 10 बजे से करने के निर्देश जारी किए गए थे। सभी शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को इसके पालन के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सर्दियों की वजह से शासन ने कक्षा एक से आठ तक 16 व 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया – है। सर्दी की वजह से बच्चे स्कूल में ठिठुरते हुए जाने के लिए विवश थे। जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर सीबीएसई, आइसीएसई, आइबी व समेत सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड पर आफलाइन या आनलाइन दोनों तरीके से संचालित की जाएगी।
Hindi News:
Noida Today News: दैनिक जागरण के 16 जनवरी के अंक में “रोशनी से सजाए गए घंटा चौक पर फिर से छा गया है अंधेरा”, दोनों ही गोलचक्कर पर लगाई गईं रंग बिरंगी लाइट बुझी हुई थीं, शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से तीन दिन पहले सूरजपुर स्थित घंटा चौक और क्राउन प्लाजा गोलचक्कर को रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया था। बुधवार शाम दोनों गोलचक्कर पर अंधेरा छाया रहा। दोनों गोलचक्कर पर लगी रंग बिरंगी लाइट बुझी थी। एंट्री प्वाइंट के सुंदरीकरण के फैसले के बाद प्राधिकरण ने गोलचक्करों को और उनमें लगे फव्वारों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाने का निर्णय लिया था। इसकी शुरुआत सूरजपुर स्थित घंटा चौक और क्राउन प्लाजा गोलचक्कर से तीन दिन पहले की थी। दो दिन रोशनी होने के बाद बुधवार को दोनों स्थानों पर अंधेरा छाया रहा। दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पिछले दिनों शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को सजाने का निर्णय लिया था। टेंडर जारी हो गया है। ये एंट्री प्वाइंट परी चौक, सिरसा गोलचक्कर, पृथला, तिगड़ी गोलचक्कर, शाहबेरी व नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे स्थित हैं। वहीं शहर के गोलचक्करों को परी चौक की तरह सजाने की कवायद शुरू की थी। इसके तहत सूरजपुर स्थित घंटा चौक व उसके आसपास लगी गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं को रोशनी से जगमगाया, लेकिन दो दिन ही सजावट को जारी रख सके।
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।