Tuesday, 24 December 2024

Tirthankar Mahaveer University : प्रोफेशनल लाइफ में प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का विकास जरूरीः कुलपति

  प्रो. श्याम सुंदर भाटिया तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankar Mahaveer University) के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह(Vice Chancellor Prof. Raghuvir Singh)…

Tirthankar Mahaveer University : प्रोफेशनल लाइफ में प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स का विकास जरूरीः कुलपति

 

प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankar Mahaveer University) के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह(Vice Chancellor Prof. Raghuvir Singh) बोले, प्रोफेशनल लाइफ में सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को निर्णय लेने की क्षमता और प्रॉब्लम्स सॉल्विंग स्किल्स का विकास अत्यंत आवश्यक है। सूचनाओं के अभाव में पूर्वानुमान के आधार पर निर्णय लेना पड़ता है। फैसला लेने की इस प्रक्रिया में विकल्पों का सृजन, आकलन और क्रियान्वयन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। प्रो. सिंह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवपलमेंट- सीटीएलडी की ओर से निर्णय लेने की क्षमता पर आधारित क्रॉसरोड्स प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

प्रतियोगिता में नॉट सो गीक स्कवाड टीम रही अव्वल

प्रतियोगिता में टीम नॉट सो गीक स्कवाड अव्वल रही, जबकि टीम ट्रिनिटी दूसरे और टीम ऑफ रोर्ड्स तीसरे स्थान पर रही। क्रॉसरोड्स में लगभग 150 स्टुडेंट्स शामिल हुए। अंततः स्क्रीनिंग राउंड के जरिए स्टुडेंट्स को 10 टीमों में बांटा। प्रत्येक टीम में 03 सदस्य थे। अंत में विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स वितरित किए। इससे पूर्व कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने बतौर विशिष्ट अतिथि मां सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार- रिसर्च प्रो. ज्योति पुरी, पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल डॉ. नवनीत कुमार, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. आरएन कृष्णिया की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

स्टुडेंट्स बतौर ब्रांड एम्बेसडर करेंगे प्रजेंटः प्रो. मंजुला

एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन बतौर विशिष्ट अतिथि और बतौर ज्यूरी प्रतिभागियों से सवाल-जवाब करते हुए बोलीं, प्रतियोगिता में जो केस स्टडीज चुने गए हैं, वे वास्तविक जीवन पर आधारित हैं। केस स्टडीज विद्यार्थियों को अच्छे निर्णय लेने, क्रिटिकल थिंकिंग का विकास करने और उन्हें अपने जीवन में नैतिक सिद्धांतों को आत्मसात करने में मील का पत्थर साबित होंगे। टीएमयू के विद्यार्थी भविष्य में कार्यस्थल पर अपने स्किल्स, क्रिटिकल थिंकिंग, नैतिक मूल्यों एवं सिद्धांतों का शानदार प्रदर्शन करते हुए बतौर ब्रांड एम्बेसडर यूनिवर्सिटी को प्रजेंट करेंगे। प्रो. कृष्णिया ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीटीएलडी के ट्रेनर्स श्री दिलीप वार्ष्णेय, श्री जस्मिने स्टीफन, श्री अतुल दयाल, श्री तरुण अरोरा, श्री अभिनव श्रीवास्तव, श्री रजनीश तिवारी, श्री विपिन चौहान, श्रीमती अलका दयाल, श्री विकास रंजन, श्री हिमांशु अग्रवाल आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

टीएमयू स्टुडेंट्स में सीटीएलडी से नवीनता का संचार

Related Post