Monday, 2 December 2024

PM Awas Yojna: 21 हजार लाभार्थियों को कराया जाएगा गृह प्रवेश, खर्च में लगेगा 3900 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के मुताबिक हितग्राहियों (PM Awas Yojna) को फायदा देने का अभियान चल…

PM Awas Yojna: 21 हजार लाभार्थियों को कराया जाएगा गृह प्रवेश, खर्च में लगेगा 3900 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के मुताबिक हितग्राहियों (PM Awas Yojna) को फायदा देने का अभियान चल रहा है। इसी क्रम में 21 हजार हितग्राहियों की बात करें तो 27 अप्रैल को गृह प्रवेश कराए जाने की पहल होने जा रही है। आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी मिली है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल को बुधवार के दिन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर केन्द्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को ध्यान में रखते हुए अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान की बात करें तो सिंगल क्लिक की मदद से 50 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को 500 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण करना शुरु कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही 30 हजार से ज्यादा हितग्राहियों (PM Awas Yojna) के आवासों की बात करें तो भूमि-पूजन एवं 21 हजार हितग्राहियों वाले नवीन आवासों का गृह प्रवेश भी करवाने की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान हितग्राहियों से संवाद भी करने जा रहे हैं। इन आवासों की कुल लागत लगभग 3900 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं राज्य मंत्री ओ.पी.एस भदौरिया भी शामिल होने जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम करवाए जाने हैं। जहाँ क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों सहित नागरिक और लाभार्थी भी शामिल होंगे।

Related Post