Tuesday, 30 April 2024

Stock Market: शुरुआत में बाजार में 256 अंक की हुई बढ़त, सेंसेक्स 54,580 अंक पर कर रहा कारोबार

मुंबई: सेंसेक्स (Stock Market) और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार में बढ़त होना शुरू हो गई है। सेंसेक्स…

Stock Market: शुरुआत में बाजार में 256 अंक की हुई बढ़त, सेंसेक्स 54,580 अंक पर कर रहा कारोबार

मुंबई: सेंसेक्स (Stock Market) और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार में बढ़त होना शुरू हो गई है। सेंसेक्स करीब 256 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 54,580 पर और निफ्टी 50 पॉइंट की बढ़त के बाद 16,317 पर कारोबार जारी है। सेंसेक्स में मारुति सुजुकी, टाइटन, एशियन पेंट्स और महिंद्रा में काफी तेज़ी हो चुकी है।

सेंसेक्स 133 पॉइंट या 0.25% की बढ़त के साथ 54,459.95 पर खुला जबकि निफ्टी 24 अंक बढ़ने के बाद 16290 पर खुल गया था। ऑटो और PSU बैंक के शेयर में बढ़त हो चुकी है। जबकि मेटल शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट हुई है। करीब 1563 शेयर में तेजी, 531 शेयर में गिरावट और 98 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऑटो और रियल्टी में तेजी

निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स (Stock Market) में से 8 में बढ़त और 3 में गिरावट हो चुकी है। ऑटो और रियल्टी में सबसे ज्यादा 1% ज्यादा की तेजी हुई है। वहीं फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, IT, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है। जबकि FMCG और मीडिया में मामूली बढ़त है। वहीं मेटल में सबसे ज्यादा 8% की गिरावट हो चुकी है।

इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो 2025-26 को खत्म होने वाली अपनी नई पंचवर्षीय योजना और पावर की रियायतों को लेकर अपने जोखिम को कम करने और डिजिटल और ई-कॉमर्स बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करने की योजना बना रही है।

विनिवेश में पंजाब में नाभा पावर प्रोजेक्ट की बिक्री, L&T इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से बाहर निकलना शामिल होने जा रहा है, जिसमें रोड रियायतें शामिल हैं और जहां कंपनी की 51% हिस्सेदारी हो गई है और हैदराबाद मेट्रो वेंचर से जोखिम कम करना भी शामिल हो चुका है।

 

Related Post