Sunday, 1 December 2024

Noida News : एनईए ने पीएफ कमिश्नर के सामने रखीं उद्यमियों की समस्याएं

    Noida: नोएडा। सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में शनिवार को पीएफ कमिश्नर शशांक दिनकर, कमिश्नर आकाश सोनकर और विभाग…

Noida News : एनईए ने पीएफ कमिश्नर के सामने रखीं उद्यमियों की समस्याएं

 

 

Noida: नोएडा। सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में शनिवार को पीएफ कमिश्नर शशांक दिनकर, कमिश्नर आकाश सोनकर और विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उद्यमियों की बैठक हुई। इसमें एनईए महासचिव वीके सेठ ने पोर्टल और केवाईसी से सम्बन्धित समस्याएं रखी। पीएफ विभाग के अधिकारियों उद्यमियों की इन समस्याओं के तत्काल समाधान का भरोसा दिया।

बैठक के दौरान कुछ उद्यमियों की एप्लिकेशन लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। आयुक्त आकाश सोनकर ने केवाईसी और पोर्टल पर शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उद्यमियों से अपील की। उन्होंने कहा कि ये उद्यमियों के लिए ऑनलाइन सुविधा है, जिसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की गुजारिश की।

इस मौके पर एनईए के राकेश कोहली, शरद जैन, हरीश जुनेजा, मोहम्मद इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, राजन खुराना, पीयूष मंगला, धर्मवीर शर्मा, नीरू शर्मा और प्रदीप अग्रवाल समेत तमाम उद्यमी मौजूद रहे।

Related Post