Thursday, 12 December 2024

Farmers Protest : एक और बड़ा आंदोलन करेंगे देश के किसान : टिकैत

Lakhimpur khiri / New Delhi : लखमीपुर खीरी/दिल्ली। केन्द्र सरकार के गृह राज्य मंत्री (State Minister for Home) अजय कुमार…

Farmers Protest : एक और बड़ा आंदोलन करेंगे देश के किसान : टिकैत

Lakhimpur khiri / New Delhi : लखमीपुर खीरी/दिल्ली। केन्द्र सरकार के गृह राज्य मंत्री (State Minister for Home) अजय कुमार मिश्रा (Ajay a kumar Mishra ) उर्फ  ‘टेनी’ को बर्खास्त करने तथा (MSP )पर कानून बनाने समेत अनेक मांगों को लेकर किसानों का 75 घंटे वाला धरना प्रदर्शन सम्पन्न हो गया है। इस धरने की सफलता से किसान नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा कर दी है कि आगामी 6 सितंबर को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा SKM की एक अति महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में किसान संगठन आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ को हटाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने संबंधी एक कानून बनाए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का धरना शीर्ष जिला अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद शनिवार को समाप्त हो गया। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता राकेश टिकैत ने यह जानकारी दी।
किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि छह सितंबर को दिल्ली में एक बैठक के दौरान एसकेएम की भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी। एसकेएम द्वारा आयोजित रोड मार्च, केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा को हटाने और एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर धरना शनिवार दोपहर बाद समाप्त हो गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सफल बातचीत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ किसानों की बैठक आयोजित करने का आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी अपराह्न लगभग 2.30 बजे धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों का ज्ञापन प्राप्त किया जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। जिला प्रशासन ने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर शहर की सड़कों पर मार्च नहीं निकालने दिया। एसकेएम ने गुरुवार सुबह लखीमपुर शहर के राजापुर मंडी समिति में अपना धरना शुरू किया था। एसकेएम ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने, जेलों में पड़े निर्दोष किसानों की रिहाई, एमएसपी गारंटी कानून, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने, गन्ना बकाए का भुगतान और सरकार के भूमि अधिकार समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया था।

लखीमपुर खीरी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का पैतृक जिला है और वह खीरी से लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं। पिछले साल तीन अक्तूबर को लखीमपुर खीरी जिले में अजय मिश्रा के गांव जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसानों द्वारा विरोध करने के दौरान तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। इस मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को बतौर मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले राकेश टिकैत, जोगिंदर सिंह उग्रा, दिलबाग सिंह संधू, रंजीत सिंह राजू, रविंदर सिंह पटियाला, गुर अमनप्रीत सिंह मंगत सहित एसकेएम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश चौरसिया, जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह समेत आला अधिकारियों के साथ मंडी समिति कार्यालय में बैठक की थी।
इस बीच, एसकेएम कोर कमेटी के सदस्यों तजिंदर सिंह विर्क और डॉ आशीष मित्तल सहित अन्य सदस्यों ने आंदोलन में शामिल किसानों को बताया कि धरना समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसकेएम ने मांगों को लेकर जिला प्रशासन को दो ज्ञापन सौंपे, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित था।
एसकेएम नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में एसकेएम ने चार अक्तूबर, 2021 को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) नेता राकेश टिकैत और उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच हुए समझौते को पूरी तरह से लागू करने की मांग की है।
श्री टिकैत ने चेतना मंच को बताया कि किसान एक और बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। यह आंदोलन कब और कैसे शुरू होगा। इस पर वार्ता करने के लिए सभी किसान नेता 6 सितंबर को दिल्ली में बैठक करेंगे।

Related Post