Lucknow : लखनऊ। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के कोषाध्यक्ष रहे एवं वर्तमान में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन (UP Olympic Association) के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय अपनी आपत्तिजनक फोटो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बाबत उनकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। मामले से खेल जगत में हड़कंप मच गया है। इसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव से रिपोर्ट मांगी है। इसकी एक प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने बताया कि हमने आनंदेश्वर पांडेय को पत्र भेजकर जवाब मांगा है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके शासन भेजी जाएगी। उधर, आनंदेश्वर पांडेय का कहना है कि इससे मेरी छवि को आईओए में खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि एसोसिएशन का दूसरा गुट अपनी स्थिति को मजबूत कर सके। पूर्व में भी पुलिस आयुक्त को इस संबंध लिखित समस्या दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही आज तक किसी महिला खिलाड़ी ने मेरे खिलाफ खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।