Saturday, 21 December 2024

Noida News : सेक्टर-61 में गंगाजल पाइपलाइन मरम्मत न होने से पानी की बर्बादी

Noida : नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अफसरों की लापरवाही के कारण पिछले तीन दिनों से गंगाजल की बर्बादी हो…

Noida News : सेक्टर-61 में गंगाजल पाइपलाइन मरम्मत न होने से पानी की बर्बादी

Noida : नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अफसरों की लापरवाही के कारण पिछले तीन दिनों से गंगाजल की बर्बादी हो रही है। वहीं आम लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। लापरवाही का आलम यह है कि पिछले 9 महीने से जल विभाग में मरम्मत व अनुरक्षण की फाइल को अनुमोदित नहीं किया गया, जिससे मरम्मत व अनुरक्षण का कार्य बाधित हो रहा है।

सेक्टर-61 में गंगाजल पाइप लाइन फाटने के कारण भारी मात्रा में गंगा जल की बर्बादी हो रही है। वहीं, सेक्टरों में बमुश्किल 30-40 मिनट ही जलापूर्ति हो रही है। इससे सेक्टरों व गांवों में पानी की भारी किल्लत से सभी परेशान हैं।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि पूर्व में मरम्मत व अनुरक्षण की निविदा की अवधि कई माह पूर्व समाप्त हो गई थी। नई निविदा अभी तक नहीं हुई है। हालांकि जल व सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आरपी सिंह कह रहे हैं कि शीघ्र ही गंगाजल पाइप लाइन की मरम्मत हो जाएगी तथा आपूर्ति भी सुधर जाएगी। लेकिन, पिछले दो दिनों से लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Related Post