Saturday, 23 November 2024

Ghaziabad News : कानून व्यवस्था में सहयोग के लिए डिजिटल वॉलिंटियर टीम का हुआ सम्मान

Ghaziabad : गाजियाबादः कांवड़ यात्रा व सावन शिवरात्रि के दौरान शांति व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण वातवारण बनाए रखने में थाना कोतवाली…

Ghaziabad News : कानून व्यवस्था में सहयोग के लिए डिजिटल वॉलिंटियर टीम का हुआ सम्मान

Ghaziabad : गाजियाबादः कांवड़ यात्रा व सावन शिवरात्रि के दौरान शांति व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण वातवारण बनाए रखने में थाना कोतवाली की डिजिटल वॉलिंटियर टीम ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके लिए टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। सबसे पहले टीम के विपुल अग्रवाल व तनुज गम्भीर ने पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी प्रथम अंशु जैन, थाना प्रभारी अमित खारी का बुके देकर स्वागत किया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी प्रथम अंशु जैन, थाना प्रभारी अमित खारी ने तनुज गंभीर, विपुल अग्रवाल, तरुण कुमार, भव्य हसीजा, आबिद खान व सिद्धार्थ मिश्रा समेत 60 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भाजपा लघु उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक व टीम के विपुल अग्रवाल तथा टीम कोर्डिनेटर तनुज गंभीर ने बताया कि डिजिटल वॉलिंटियर टीम हर वक्त गाजियाबाद पुलिस के साथ सहयोग के लिए खड़ी है। टीम के सभी 150 सदस्य सभी बड़े त्यौहारों के अलावा शोभा यात्रा समेत अन्य आयोजनों में भी पुलिस को सहयोग दे रहे हैं और व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Related Post