Thursday, 14 November 2024

Motivational Story: पिता के संस्कारों को साकार किया नोएडा की बिटिया महक ने

Noida News : नोएडा/टोरंटो। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक शहर नोएडा की एक बेटी ने नई मिसाल पेश की…

Motivational Story:  पिता के संस्कारों को साकार किया नोएडा की बिटिया महक ने

Noida News : नोएडा/टोरंटो। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक शहर नोएडा की एक बेटी ने नई मिसाल पेश की है। नोएडा के प्रमुख समाजसवी अशोक श्रीवास्तव Ashok Srivastava की पुत्री महक श्रीवास्तव Mehak Srivastava ने विवाह तो कनाडा  Canada में किया, किंतु अपने विवाह के दिन अपने शहर नोएडा में गरीब बच्चों को कंप्यूटर computer की शिक्षा देने के लिए एक सेंटर शुरू कराया हैं। यह सब उनके पिता द्वारा उन्हें बचपन से दिए गए संस्कारों का प्रभाव ही है ।

सब जानते हैं कि विवाह जीवन का वह महत्वपूर्ण पड़ाव है जिसके बाद दो अजनबी जोड़े मिलकर जीवन का सफर तय करने निकलते हैं। इस सफर पर निकलते हुए भारतीय मूल की महक ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत तो कनाडा के टोरंटो शहर में की लेकिन उसकी आधारशिला इंडिया के नोएडा शहर में मानवीयता का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए रखी और वैश्विक स्तर पर एक प्रेरणादायी मिशाल पेश की है।

उल्लेखनीय है कि नवरत्न फाउंडेशन्स Navratna Foundations के द्वारा समाजहित में किये गए कार्य सदैब अनुकरणीय होते हैं। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए बीते सात सितंबर को नवरत्न संस्था के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव की पुत्री महक श्रीवास्तव ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत इस डिजिटल युग मे अभावग्रस्त बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देने के संकल्प के साथ की।

कनाडा के टोरंटो शहर में कार्यरत महक श्रीवास्तव Mehak Srivastava ने अपने स्वर्गीय नाना दयाशंकर कपूर Dayashankar Kapoor व नानी रानी कपूर Rani Kapoor की स्मृति में अपने जीवनसाथी यक्ष कौल के सक्रिय सहयोग से दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र Dayrani Computer Learning Center का शुभारंभ किया तथा इसे सुचारू रूप से चलाने की पूरी जिम्मेदारी ली। नोएडा सेक्टर 31 के निठारी Nithari गांव स्थित कंचन पब्लिक स्कूल में नवरत्न फाउंडेशन्स Navratna Foundations के वरिष्ठ ज्यूरी सदस्य, क्लब 26 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोरम 26 के अध्यक्ष सुनील पुरी के कर कमलों से इस केंद्र की शुरुआत की गई और कार्यक्रम संचालन संस्था के महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने किया।

दिल्ली/एनसीआर Delhi NCR  के समाजसेवियों व अन्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में शुरू हुए इस दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र  Dayrani Computer Learning Center में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देकर उनके सपनों में उड़ान भरी जाएगी। बताते चलें कि इसी निठारी गांव में ही वी केयर फाउंडेशन व विलेज केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में माधुरी सक्सेना कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र Madhuri Saxena Computer Education Center का संचालन भी सफलता पूर्वक किया जा रहा है।

दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र Madhuri Saxena Computer Education Center के उदघाटन के अवसर पर वैध अचिंत, आरके सक्सेना,अनुरंजन, मुरली आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Post