Noida News : एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University ) के एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बी टेक (इंफोमेशन टेक्नोलॉजी 2018-22) के छात्र साहिल चौधरी ने सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) में ऑल इंडिया प्रथम रैक ( आई टी ब्रांच) प्राप्त किया है। उन्हे भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट का पद (क्लास 1, ग्रेड 1 गेजेडेट अधिकारी ) प्रदान किया गया है। (एसएसबी) भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उम्मीदवारो का मूल्यांकन और चयन करता है। छात्र साहिल चौधरी की उपलब्धता पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदित हो कि छात्र साहिल चौधरी एसएससी टेक्नीकल एंट्री के जरिए एसएसबी साक्षात्कार में शामिल हुए थे और इलाहाबाद बोर्ड से एसएसबी क्लियर करके अंत में चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण और मेडिकल परिक्षण पास करके ऑल इंडिया प्रथम रैक (आईटी ब्रांच) में हासिल किया है। एसएसबी मेें कठोर पांच दिवसीय चयन प्रक्रिया शामिल है जिसके तहत 15 अधिकारियों को शॅार्टलिस्ट किया जाता है।
एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बी टेक ( इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी 2018-22) के छात्र साहिल चौधरी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मै बचपन से ही सैन्य अधिकारी बनना चाहता था क्योकी मेरे पिता आर्मी में थे और देश की सेवा करना मेंरे दिल के बहुत करीब है।