Grand Omaxe Society : नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इससे पहले प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर सोसायटी पहुंची तो सोसायटी वासियों ने गेट पर ताला लगा दिया था और कई लोग गेट पर बैठकर नारेबाजी करने लगे थे। उनके हाथ में तख्तियां हैं। सोसायटी के गेट पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।
Grand Omaxe Society :
प्राधिकरण के सर्वे में सेक्टर-93बी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में 100 से अधिक फ्लैटों के बाहर अतिक्रमण का पता चला था। सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु के पौधे लगाने के बाद लोगों ने प्राधिकरण व पुलिस को शिकायत की थी। अनु पौधे लगाने पर अड़ी थी और लोग इसका विरोध कर रहे थे।
देखिये केमेरे की नज़र से अथॉरिटी की कार्यवाही :-
![Encroachment removed in Grand Omaxe Society.](https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-30-at-3.26.09-PM-1-300x225.jpeg)
![](https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-30-at-3.25.11-PM-300x225.jpeg)
![](https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-30-at-3.25.10-PM-300x225.jpeg)