Bangalore News : बंगलूरू/नई दिल्ली /नोएडा । मां के दूध के कारोबार के खिलाफ चेतना मंच द्वारा छेड़े गए अभियान को एक और सफलता मिली है। भारतीय खाद्य सुरक्षा तथा मानक अधिकरण, भारत सरकार (एफएसएसएल) ने मां के दूध का कारोबार (नारी क्षीर) करने वाली कंपनी पर छापा मारकर सभी स्टॉक जब्त कर लिये हैं तथा कंपनी को मार्केट में आपूर्ति किए गए नारी क्षीर उत्पाद को वापस मंगाने के भी कड़े निर्देश दिये हैं। एफएसएसएल विभाग ने इस बाबत चेतना मंच को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है।
Bangalore News :
बता दें कि चेतना मंच ने इस अवैध तथा अमानवीय कारोबार करने वाली कंपनी न्योलेक्टा लाइफ साइसेंज प्रा.लि. के खिलाफ मुहिम चलाई थी। इसी मुहिम का संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने उक्त कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। अब भारत सरकार के एफएसएसएल विभाग ने कंपनी के परिसर में छापा मारकर मौजूद उत्पाद को जब्त कर लिया। वहीं कंपनी को कड़े निर्देश दिये कि वे मार्केट में आपूर्ति किए गए उत्पाद को तुरंत वापस मंगा लें तथा ऑन लाइन कारोबार को तत्काल प्रभाव से बंद कर इसे हटा लें। इसके अलावा प्रतिबंध के बावजूद आदेश का उल्लंघन करने पर कंपनी को नोटिस भी जारी किया गया है।
इस कार्यवाही के लिए चेतना मंच समाचार-पत्र समूह ने भारत सरकार खासतौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।