Tuesday, 7 January 2025

AP Dhillon- इंजरी के बाद हॉस्पिटलाइज्ड हुए रैपर एपी ढिल्लो, भारी मन से मांगी फैंस से माफी

AP Dhillon- भारत और कनाडा जोन के मशहूर रैपर एपी ढिल्लो अमेरिकी दौरे के दौरान हुए चोटिल। इंजरी के बाद…

AP Dhillon- इंजरी के बाद हॉस्पिटलाइज्ड हुए रैपर एपी ढिल्लो, भारी मन से मांगी फैंस से माफी

AP Dhillon- भारत और कनाडा जोन के मशहूर रैपर एपी ढिल्लो अमेरिकी दौरे के दौरान हुए चोटिल। इंजरी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी खुद एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने प्रशंसकों को दी है।

दरअसल एपी ढिल्लो (AP Dhillon) का नवंबर के पहले सप्ताह में सैन फ्रांसिस्को एंड लॉस एंजेल्स में एक लाइव कॉन्सर्ट होने वाला था। लेकिन कॉन्सर्ट के ठीक पहले हुए इस हादसे की वजह से अब इसे पोस्टपोन कर किया गया है।

एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से कॉन्सर्ट के पोस्टपोन्ड हो जाने पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि -कैलिफोर्निया के मेरे सभी प्रशंसकों….. आपको यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि लॉस एंजेल्स और सैन फ्रांसिस्को मैं होने वाला मेरा शो, मुझे अचानक लगे चोट के कारण स्थगित करना पड़ रहा है। मैं ठीक हो रहा हूं और जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। मैं इस समय परफॉर्मेंस नहीं कर पाऊंगा। आपके सामने उपस्थित होने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। और आपको हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं। कुछ ही सप्ताह में मैं आपसे मिलूंगा। जो भी नई तारीख निश्चित की जाएगी उसके लिए पहले लिए गए टिकट मान्य होंगे।”

इसके साथ ही अगले पोस्ट में ढिल्लों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि सैन फ्रांसिस्को में 1 व 2 नवंबर को होने वाला कॉन्सर्ट 13 और 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा और 4 नवंबर को लॉस एंजेल्स में होने वाला लाइव शो 11 दिसंबर को आयोजित होगा।

Fire Accident in Delhi : दिल्ली में जूतों की फैक्टरी में भीषण आग, दो लोग जिंदा जले, कई बुरी तरह झुलसे

Related Post