Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हो गया था। हालांकि बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान में बंद हो गया था। बीएसई सेंसेक्स 87.12 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट करने के बाद 61,663.48 अंक पर और एनएसई निफ्टी 36.25 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के 18,307 अंक पर बंद हो गया था। वहीं हफ्ते के दौरान लगातार उतार चढ़ाव हो रहा था।
पूरे हफ्ते के दौरान (Stock Market) सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव हुआ है। एनएसई पर 741 शेयर बढ़त करने के बाद और 1239 शेयर गिरावट के साथ बंद हो गया है। निफ्टी में आईटी,सरकारी बैंक, रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी इन इंडेक्स में लाल निशान में पहुंच गया है। आज बाजार पर सबसे अधिक दबाव मिडकैप और स्मॉलकैप शयरों ने बनाए हुए हैं।
सेंसेक्स में ऐसा रहा शेयर्स का हाल
सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, HUL, SBI, KOTAKBANK शामिल हो गया है। जबकि टॉप लूजर्स में M&M, NTPC, BAJFINANCE, MARUTI, INDUSINDBK, Airtel, ITC शामिल किया गया है।
निफ्टी के इन शेयर्स में हुई बढ़त
निफ्टी में एचसीएल टेक, एशियन पेंट, एचयूएल, एसबीआई, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, डिवीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लिमिटेड और पावर ग्रिड बढ़त के साथ बंद हो गया है।
जबकि एमएंडएम, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, मारुती सुजुकी,इंडसइंड, सिप्ला, कोल इंडिया और भारती एयरटेल में सबसे अधिक नुकसान हो चुका है
रूपये में हुई गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपये मे गिरावट देखने को मिली है।डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.70 पर बंद हो गया था। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक आज डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ 81.59 पर खुला गया था। लेकिन दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 81.52 के उच्चतम स्तर और 81.78 के न्यूनतम स्तर को छू लिया था।