Friday, 15 November 2024

T20 Cricket : नये प्रारूप में खेला जायेगा अगला पुरूष टी20 विश्व कप

New Delhi : नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 अलग प्रारूप में खेला जायेगा। उसमें भाग लेने वाले 20 देशों…

T20 Cricket : नये प्रारूप में खेला जायेगा अगला पुरूष टी20 विश्व कप

New Delhi : नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 अलग प्रारूप में खेला जायेगा। उसमें भाग लेने वाले 20 देशों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में विभाजित किया जायेगा, जबकि पहले दौर के बाद सुपर आठ चरण होगा।

T20 Cricket :

साल—2021 और 2022 टी20 विश्व कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 चरण आयोजित किया गया था। लेकिन, अगले टूर्नामेंट में प्रत्येक चार ग्रुप से शीर्ष दो दो टीमें सुपर आठ चरण में जगह बनायेंगी, जिसमें इन्हें फिर चार चार के दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा।फिर सुपर आठ के दो ग्रुप में से प्रत्येक से शीर्ष दो दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद फाइनल खेला जायेगा।

Ind Vs Aus T20: भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान होंगी एलिसा हीली

वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले अगले चरण के टूर्नामेंट के लिये 12 टीमें पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं। मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका ने पहले दो स्थान हासिल किये।

हाल में आस्ट्रेलिया में समाप्त हुए टी20 विश्व कप की शीर्ष आठ टीमें (सुपर 12 ग्रुप में प्रत्येक से शीर्ष चार टीमें) 2024 टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिसमें मौजूदा चैम्पियन और उप विजेता पाकिस्तान शामिल हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं।

T20 Cricket :

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार वर्ष 2024 टूर्नामेंट के अंतिम आठ स्थान क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से तय होंगे। आईसीसी ने कि दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष आठ में रहने से 2024 क्वालीफिकेशन स्थान हासिल किया। जिम्बाब्वे की टीम अभियान में मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और सुपर 12 ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही, जिससे उसे क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट खेलना होगा। अफ्रीका, एशिया और यूरोप के दो दो क्वालीफिकेशन स्थान होंगे, जबकि अमेरिका और पूर्व एशिया प्रशांत क्षेत्र दोनों से एक एक स्थान होंगे।

Related Post