Saturday, 25 January 2025

Gujrat Assembly Election : नोएडा का लाल, राजस्थान का विधायक गुजरात में भी छाया

Gujrat Assembly Election : नोएडा /अहमदाबाद।  नोएडा के मूल निवासी व राजस्थान सरकार में मंत्री (दर्जा प्राप्त) जोगिन्दर अवाना इन…

Gujrat Assembly Election : नोएडा का लाल, राजस्थान का विधायक गुजरात में भी छाया

Gujrat Assembly Election : नोएडा /अहमदाबाद।  नोएडा के मूल निवासी व राजस्थान सरकार में मंत्री (दर्जा प्राप्त) जोगिन्दर अवाना इन दिनों गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राजस्थान की नदबई विधानसभा क्षेत्र से विधायक व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) जोगिन्दर अवाना इन दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के साथ गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। श्री अवाना गुजरात के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में पार्टी की नीतियों तथा देश के लिए किए गए कार्यों के बारे में गुजरात की जनता को बता रहे हैं।

Gujrat Assembly Election :

कांग्रेस आलाकमान ने श्री अवाना को खासतौर पर गुर्जर बाहुल्य इलाकों में कांग्रेस की मदद के लिए गुजरात भेजा है।
दूरभाष पर जोगिन्दर अवाना ने चेतना मंच को बताया कि गुजरात की जनता भाजपा के शासन से त्रस्त है। जनता यहां पूरी तरह से बदलाव का मन बना चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की जनता को हमेशा अंधेरे में रखा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के साथ उन्होंने अब तक जितनी भी चुनावी जनसभाएं की हैं उसमें बड़ी संख्या में गुजरात के निवासियों के अलावा प्रवासी भी पहुंच रहे हैं। सभी जनसभाओं में भारी भीड़ देखने को मिल रही है और इस बार राज्य में कांग्रेस की शानदार जीत होगी।

Related Post