नई दिल्ली: आज के दिन यानि की 24 नवंबर को भारत के महान बल्लेबाज ने एक अहम बड़ा रिकाॅर्ड बनाया था। वहीं 32 साल पहले (Sachin Tendulkar)आज ही के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए थे।
तेंदुलकर की बात करें तोॉ जो तब सिर्फ 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत कर रहे थे। भारत और पाकिस्तान के बीच 1989 में फैसलाबाद में खेले हुए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार रिकाॅर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है। उस मैच में भारत 101 पर काफी जूझ रहा था। तब उन्होंने बैंटिंग करते हुए पारी को संभालने का कार्य किया था।
टेस्ट से किया करियर की शुरुआत
बल्लेबाजी में अपनी चमक दिखाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस पारी से अपने स्पेशल होने का संकेत दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच 1989 में कराची में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में डेब्यू कर दिया गया था। उसी मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी डेब्यू किया था।
इन वर्षों में, तेंदुलकर ने इतिहास की बात करें तो उनका नाम ‘सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज’ के तोर पर जाना जाता है और उन्हें ‘मास्टर ब्लास्टर’ के रूप में भी काफी मशहूर माने जाते हैं।
तेंदुलकर ने 2013 की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था और आज तक, वह टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में पहुंच गए हैं। उनके पास सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज करने का रिकॉर्ड भी शामिल हो गया है।
2019 के दौरान सचिन तेंदुलकर ICC हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। 46 वर्षीय ने 16 साल की उम्र के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था और तुरंत देश के पसंदीदा क्रिकेटर के तौैर पर जाना शुरु हो गए थे।
उन्होंने सभी प्रारूपों (Sachin Tendulkar) में 34,357 रन बना दिया है, जो श्रीलंका के दूसरे स्थान को लेकर पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा से 6,000 रन आगे हो चुके हैं। मास्टर ब्लास्टर ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान देखा जाए तो प्रतिस्पर्धा करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए एक संरक्षक के रूप में भी शानदार काम किया है।
सचिन तेंदुलकर का शानदार रहा है टेस्ट करियर
सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर के दौरान 200 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 51 शतक बनाया है। सचिन के इन रिकॉर्ड्स के आस पास भी कोई मौजूद नहीं है।