Wednesday, 27 November 2024

Bussiness News : नए साल से 1.7 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे ऑडी के वाहन

Bussiness News : नए साल से 1.7 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे ऑडी के वाहन मारूति व टाटा ने भी की…

Bussiness News : नए साल से 1.7 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे ऑडी के वाहन

Bussiness News : नए साल से 1.7 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे ऑडी के वाहन
मारूति व टाटा ने भी की है रेट बढ़ाने की घोषणा
नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी अगले महीने से अपने भारतीय मॉडलों के दाम 1.7 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च में वृद्धि के चलते वाहनों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढ़िल्लन ने बयान में कहा, कंपनी की व्यवसायिक रणनीति मॉडल लाभ और स्थिरता बनाये रखने पर टिकी है। उत्पादन और परिचालन लागत बढ़ने के कारण कीमत में वृद्धि की गयी है।

Bussiness News :

कंपनी के मॉडल के लिए नई मूल्य सीमा कंपनी की बाजार में स्थिति बनाये रखने के साथ-साथ डीलर भागीदारों दोनों के सतत विकास को सुनिश्चित करती है।

इससे पहले, कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।

National News: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद लोकसभा में उठा

Related Post