Monday, 2 December 2024

Film Pathan के प्रदर्शन पर एमपी सरकार ने लगाया ब्रेक, जानें क्यों

Film Pathan: इंदौर। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के मध्य प्रदेश में प्रदर्शन पर राज्य सरकार ने ब्रेक…

Film Pathan के प्रदर्शन पर एमपी सरकार ने लगाया ब्रेक, जानें क्यों

Film Pathan: इंदौर। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के मध्य प्रदेश में प्रदर्शन पर राज्य सरकार ने ब्रेक लगा दिया है। इस फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस गीत में दोनों मशहूर अदाकारों के कपड़ों के रंगों के साथ फिल्म के शीर्षक पर बुधवार को आपत्ति जताई।

Film Pathan

उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म में ‘सुधार’ नहीं किया, तो राज्य सरकार विचार करेगी कि फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं।

मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दूषित मानसिकता के साथ फिल्माए गए गाने ‘बेशर्म रंग’ में अभिनेता और अभिनेत्री को आपत्तिजनक रूप से हरे और भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए हैं। इन कपड़ों के रंग, गाने के बोल और फिल्म के नाम (पठान) में सुधार की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि गाने का शीर्षक ‘बेशर्म रंग” भी अपने आप में आपत्तिजनक है।’

उन्होंने कहा कि अगर पठान के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म में सुधार नहीं किया, तो राज्य में फिल्म के प्रदर्शन को अनुमति देने या न देने पर विचार किया जाएगा।

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि दीपिका पादुकोण दिल्ली के जवारहलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित ‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’’ के समर्थन में पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि इस कदम के बाद उनकी मानसिकता पहले ही सबके सामने आ चुकी है।

मिश्रा ने 25 जनवरी को प्रदर्शित जाने होने जा रही फिल्म “पठान” के केंद्रीय किरदार शाहरुख खान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘यह अच्छी बात है कि वह (खान) हाल ही में वैष्णोदेवी के दर्शन करने गए थे। मगर एक तरफ वह माताजी के दर्शन करने जाते हैं, तो दूसरी तरफ महिला अदाकारों को अपनी फिल्मों में लगभग बिकिनी में ले आते हैं। यह भी ठीक नहीं है।’’

Indian Railways: सरकार फिर देने जा रही है रेलयात्रियों को तगड़ा झटका

Related Post